नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates :
9. किंग किसी भी हालत में ये जानना चाहता है कि अभि प्रज्ञा के लिये क्या फील करता है. वो उसे पूछ भी लेता है लेकिन वक्त में वहां प्रज्ञा आ जाती है और वो किंग को लेकर वहां से चला जाती है. अभि इस बात को समझ जाता है और वो अकेले ही शराब पीने लगता है. प्रज्ञा जानती है कि अगर अभि ने ज्यादा पी लेगा तो उसके लिये मुसिबत खड़ा कर सकता है प्रज्ञा दीशा को कहती है कि वो किसी भी हालत में अभि को पीने से रोक ले वहां खड़ी तन्नु सुन लेती है और वो उसे कहती है कि अभि उसका पति है और वो ही उसे पीने से रोकेगी. तन्नु अभि से कम पीेने के लिये कहती है कि लेकिन अभि उसे कहता है कि वो प्रज्ञा को लेकर आए वो उसी के कहने पर पीना रोकेगा. अभि शराब ज्यादा पी लेता है.
Kumkum Bhagya Preview 18 Jan 2019: अभि के सामने किंग ने रखा सवाल- क्या करते हो प्रज्ञा से प्यार !
9.5 अभि पी कर कमरे में जाता है जहां प्रज्ञा उसके पीछे जाता है. जहां नशे की हालत में अभि उसके उपर गिर जाता है. प्रज्ञा अभि को संभालने की कोशीश करती है लेकिन अभि उसके उपर गिर जाता है. तभी वहां तन्नु आ जाती है और देखती है कि दोनो एक दूसरे के गले लगे हुए है ये देखकर तन्नु वहां से चली जाती है जिसे प्रज्ञा भी देख लेती है. वो अभि को कहती है कि वो वहां से चले लेकिन अभि नही जाता है. दूसरी तरफ आलिया रो रही होती है जिसे किंग देख लेता है वो उसे कहता है कि वो क्यों रो रही है आलिया उसे कहती है कि वो उससे बात नही करना चाहती है लेकिन जब किंग उसे समझाता है कि दर्द बांटना चाहिये तब आलिया उसे बताती है कि उसका दिल टूटा है. वो कहती है कि वो टूटे दिल के साथ नही रह पा रही है.
9.10 आलिया किंग को कहती है कि वो पूरब और दीशा को साथ नही देख सकती है वो कहती है कि वो चाहती तो दोनो को अलग कर सकती है लेकिन उसे डर है कि पूरब भी टूट जाएगा और वो भी परेशान सा हो जाएगा जैसी वो है लेकिन वो कहती है कि वो नही चाहती है कि वो अकेले ही रोए वो पूरब को भी रूलाना चाहती है और फिर से रोने लगती है वोकहती है कि उसकी समस्या का कोई इलाज नही है. तभी किंग उसे गले लगा लेता है. चाची वहां से निकल रही होती है और दोनो को देखकर हैरान हो जाती है.
Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान
9.15 तन्नु प्रज्ञा और अभि को देखकर सोचती है कि अगर वो दोनो एक हो गए तो अभि उसे घर से निकाल देगा क्योंकि अब ये साफ है कि उन दोनो के बीच प्यार फिर से लौट आया है. वो कहती है कि नीखिल भी किसी काम का नही है. वहीं अभि को कमरे में छोड़कर प्रज्ञा वहां से निकल रही होती है कि अभि उसे रोक लेता है वो उसे कहता है कि उसे उसकी आज भी इतनी फिक्र है फिर वो उसके पास क्यों नही है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि उसे सिर्फ पार्टी की फिक्र है इसलिये वो उसे संभाल रही थी. दूसरी तरफ डॉक्टर जो कियारा का डीएनए रिपोर्ट तैयार कर रही होती है उसका निखिल पीछा करता है और उसे मारने की धमकी देकर उसे रिपोर्ट के बारे में पूछ लेता है.
9.20 प्रज्ञा को अभि फिर से रोक लेता है और कहता है कि वो उसके कोर्ट का बटन लगा दे क्योंकि हमेशा हर पार्टी के लिये उसने ही उसे तैयार किया है और ये उसकी आदत बन गई है जिसके बाद प्रज्ञा उसे कहती है कि वो अपनी आदत सुधार ले . प्रज्ञा के पीछे अभि पार्टी में जाता है जहां वो उसे रोकता है लेकिन उसके हाथ से प्रज्ञा का ब्लाउज फट जाता है. जिसके बाद अभि उसे पीछे से पकड़ कर उपर कमरे में ले जाता है. दीशा देख लेती है और खुश हो जाती है. कमरे में प्रज्ञा और अभि लड़ाई करते हैं वहीं अभि के हाथ से सुई में धागा नही जाता है. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो सुई धागा उसे दे लेकिन अभि उसे कहता है कि वो अपनी गलती को खुद सुधारेगा.
9.25 प्रज्ञा उसे कहती है कि गलती उसकी नही बल्कि सुई की है जो धागे में नही डल रही है. शराब के नशे में अभि प्रज्ञा की बात नही मानता है और किसी भी हालत में सुई में धागा डालने की कोशीश करता है जिसके बाद प्रज्ञा वहां आ जाती है वो कहती है कि कमरे में उसके सिवा कोई नही है और ऐसे में वो अपना ब्लाउज खुद ठीक कर लेगी.
Kumkum Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : अभि और प्रज्ञा पर है किंग की नजर
9.30 तन्नु अपने कमरे में बैठकर रो रही होती है. वो बार बार सोचती है कि कैसे प्रज्ञा ने उसे चैलेंज दिया था की जो आरोप वो लगा रही है कि वो अभि को फंसा रही है वो अब अभि को फंसा कर ही रहेगी. वहीं अभि को प्रज्ञा की बाहों में देखकर तन्नु जोर जोर से रोती है.
प्रयागराज में इस साल आयोजित होने वाले महाकुंभ को शुरू होने में अब केवल 8…
हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
Zee स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आ…
NCRB के आंकड़ों के मुताबिक हमारे देश में हर घंटे 3 महिलाओं के साथ रेप…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…