नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 21 December 2018 Full Episode Written Updates:
9. अभि कियारा के लिये घर से निकला होता है वो किसी भी तरह कियारा का सच जानना चाहता है. तन्नु अभि के इस बदलाव को देख लेती है वो दीशा के पास जाती है और उससे झगड़ा करती है. वो उससे पूछती है कि अभि कहां है. लेकिन दिशा उसे टाल देती है वो उससे उसी तरह बात करती है जैसे तन्नु उससे करती है जिससे तन्नु को गुस्सा आ जाता है. वो दीशा को भला बुरा कह कर वहां से निकल जाती है. अभि अपने कांफ्रेस हाल पर बैठकर कियारा की फोटो देखता है. कियारा प्रिसिंपल का फोन अभि के पास आता है वो उससे बहुत बुरी तरह बात करती है और कहती है कि उनके स्कुल की एक टीचर उसके ऑफिस में आई है वो उससे बात कर ले अभि को लगता है कि वो उसके पास कियारा के बर्थ सर्टिफिकेट लेकर आई है.
9.5 अभि के ऑफिस में कोई और नही बल्कि प्रज्ञा आई हुआ होती है वो उसे देखकर हैरान रह जाता है. प्रज्ञा उसे कहती उसे क्या लगा था कि स्कुल की टीचर सार्टिफिकेट लेकर आई है वो कहती है कि कियारा उसकी बेटी नही है. वो कहती है कि वो जो कुछ भी कर रहा है वो ठीक नही है. कियारा के बारे में अभि कहता है कि वो भी उसे उसकी बेटी से अलग नही कर सकती है. वो प्रज्ञा से कहता है कि उसने प्रिसिंपल को भी उसके खिलाफ कर दिया है लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि उसने अगर चैलेंज जितने के लिये ये कदम उठाया है तो वो भी कुछ भी कर सकती है.
9.10 तन्नु परेशान होकर आलिया के पास जाती है वो उससे कियारा के बारे में जानने की कोशीश करती है लेकिन आलिया उसे समझाती है कि उसे इस वक्त शांत रहना चाहिये वो कहती है कि तन्नु को अभि की बीवी बनकर शांती से रहना चाहिये क्योंकि अभि को कियारा की जरूरत तो हो सकती है लेकिन तन्नु के रहते उसे प्रज्ञा की जरूरत नही पड़नी चाहिये. वो उसे समझाती है कि उसकी जिंदगी में जो तुफान चल रहा है वो उसे समझ सकती है. तन्नु कहती है कि अभि भले ही उसे उसकी बीवी ना माने लेकिन छ साल उसके साथ रहने के बाद वो उसके सिवा किसी से प्यार नही करती है. आलिया तन्नु को गले लगा लेती है.
9.15 अभि जाती हुई प्रज्ञा को देखता है वो रोने लगता है. प्रज्ञा भी अभि को देखकर कहती है कि अब उन दोनो के बी च कुछ भी नही बचा है. अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो तीनों एक फैमली है. लेकिन प्रज्ञ नही मानती है. वो वहां से चली जाती है. अभि कहता है कि वो किसी भी हालत में कियारा को पा कर रहेगा. प्रज्ञा अभि को ये भी बताती है कि प्रिसिंपल के कमरे में वो सर्टिफिकेट है जो उसने अपने अलमीरा में बंद कर रखा है.
9.20 अभि पूरब को कहता है कि वो उसके साथ कियारा के स्कुल चले लेकिन वो नही मानता है. दिशा समझ नही पाती है कि वो दोनो क्यों लड़ रहे हैं. वो उन लोगो से जानने की कोशीश करती है लेकिन वो दोनो लड़ते ही रहतें हैं. अभि दिशा को सारी बात बता देता है वो कहता है कि उसे कियारा का सर्टिफिकेट प्रिसिंपल के कमरे से चुराना है जिसके लिये पूरब मान नही रहा है लेकिन दीशा पूरब को कहती है कि वो जाकर अभि का साथ दे वो चोरी कर वहां से सर्टिफिकेट लेकर आए.
Kumkum Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को लेकर चला जाएगा अभि
9.25 कियारा प्रज्ञा को लेकर अपने कमरे में जाती है जहां वो कमरे को सजा कर रखती है. कमरे को देखकर प्रज्ञा खुश हो जाती है लेकिन तभी कियारा के पास अभि का विडियो फोन आता है प्रज्ञा कियारा के पास अभि की कॉल देखकर हैरान सी हो जाती है.
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…