Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने एक बार फिर थामा अभि का हाथ

Kumkum Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने एक बार फिर थामा अभि का हाथ

Kumkum Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को होश आ जाता है किंग के बाद अभि कमरे में जाता है जहां प्रज्ञा लेटी होती है.अभि इमोशनल होकर उसके पास बैठ जाता है. लेकिन प्रज्ञा उसका हाथ पकड़ लेती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 21 August 2018 Full Episode Written Updates: pragya once agin hold the abhi’s hand
  • August 21, 2018 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 21  August  2018 Full Episode Written Updates:

9 कल आपने देखा था कि कैसे प्रज्ञा को होश आने के बाद सबसे पहले उससे मिलने किंग चला जाता है जिससे दीशा गुस्सा हो जाती है. आज अभि उसे समझाता है कि वो सन्नी की तरह व्यवहार ना करे. वो कहता है कि प्रज्ञा पर अब सिर्फ किंग का ही हक है. वहीं पूरब इमोशनल दीशा को सन्नी की कसम देता है कि वो अभि को कियारा के बारे में कुछ नही बताएगी.

9.5 सड़क में हुई वेटर जॉन का एक्सिडेंट कियारा देख लेती है. सड़क पर खड़े लोग उसे लेकर पुलिस स्टेशन जाते हैं और उससे निखिल का स्कैच बनवाते हैं.किंग ड्राइवर को फोन करता है तो उसे पता चलताहै कि बच्चे पुलिस स्टेशन में हैं वो परेशान हो जाता है और पूरब से ये कह कर निकल जाता है कि वो प्रज्ञा की देखभाल करे उसे जरूरी काम से बाहर जाना है. 

9.10 किंग के जाने के बाद अभि प्रज्ञा के कमरे में जाता है.प्रज्ञा को सही सलामत देखकर अभि चैन की सांस लेता है. वो कहता है कि सब उसकी काफी चिंता कर रहे थे वो एक एक सारे घर वालों के बारे में प्रज्ञा को बताता है जिसके बाद प्रज्ञा अभि का हाथ पकड़ कर कहती है कि जब सारे घरवाले परेशान हो रहे थे तब वो क्या कर रहा था. 

9.15 अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो कितने साल बाद उसका हाथ थामा है. और वो भी बिना झगड़े. प्रज्ञा अभि से कहती है कि वो उससे जानबूझ कर नही लड़ती है. अभि उसे कहता है कि वो उसे परेशान करने के लिये बार बार ज़िदगी और मौत से जूझती है. प्रज्ञा को कहता है कि वो उसे फिर से नही खोना चाहता है. प्रज्ञा ये सब सुन कर रोने लगती है.

9.20 अभि और प्रज्ञा एक दूसरे से दिल की बात कर ही रहे होते हैं कि अस्पताल में तन्नु आ जाती है. तन्नु कहती है कि अगर वो अस्पताल नही आती तो घर वालों को उसपर शक हो जाता. वो कहती है कि वो रोने का ऐसा नाटक करेगी की डॉक्टर्स को भी रोना आ जाएगा. सामने उसे पूरी मेहरा फैमली दिखाई देती है.मिताली भाभी तन्नु को कहती है कि प्रज्ञा बिलकुल ठीक है.और उसका ऑपरेशन बिलकुल ठीक रहा.

9.25 तन्नु को मिताली भाभी कहती है कि एक एक कर सभी प्रज्ञा से मिल सकते है और अभि इस वक्त प्रज्ञा के साथ है ये सुनकर तन्नु अंदर जाती है. घरवाले तन्नु को अंदर जाने से रोकते हैं लेकिन वो नही मानती है प्रज्ञा और अभि तन्नु को देखकर गुस्सा हो जाते हैं लेकिन तन्नु अभि से कहती है कि उसे प्रज्ञा की चिंता थी इसलिये वो वहां आई है. 

9.30 अभि तन्नु को देखकर वहां से निकल जाता है. अभि के जाते ही तन्नु प्रज्ञा को भला बुरा कहती है वो उसे कहती है कि वो मर जाती तो अच्छा होता. लेकिन प्रज्ञा समझ जाती है कि तन्नु की ही सारी चाल थी उसपर झूमर तन्नु ने ही गिराया होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=ZAPjB1GBjKc

Tags

Advertisement