Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 20 June 2019 Full Episode Written Update: क्या प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा अभि

Kumkum Bhagya 20 June 2019 Full Episode Written Update: क्या प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा अभि

Kumkum Bhagya 20 june s2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा मुसिबत में हैं सीएम को मारने के लिये गुंडे उसे कहते हैं और ना मानने पर प्राची को जान से मारने की धमकी देते हैं लेकिन क्या अभि प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 20 june s2019 Full Episode Written Update: will abhi able to save pragya and prachi
  • June 20, 2019 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 20 june s2019 Full Episode Written Update: 

रणवीर प्राची को ढ़ूढ़ता हुआ अपनी मां और दादी के पास आ जाता है जहां वो लोग उससे पूछते हैं कि वो प्राची को क्यों ढ़ूढ़ रहा है दकअसल रणवीर को लग रहा है कि इंवेंट की लाइट प्राची ने बंद की थी और नाम रणवीर पर आ सकता है. दादी को लगता है कि रणवीर और प्राची के बीच कुछ चल रहा है. अभि पूरब और अर्जुन के साथ सोचता है कि आखिर सीएम को मारकर किसे फायदा होगा. दीशा मिताली भाभी को मिलती है वो काफी खुश होती है और दीशा को पूछती है कि पूरब से मिली या नही. लेकिन दीशा उसे कहती है कि वो वयस्त होने के कारण किसी से नही मिल पाई है. दीशा मिताली से प्रज्ञा के बारे में पूछती है लेकिन मिताली बताती है कि वो उसके बारे में कुछ नही जानती है. 

9.5 प्रज्ञा सीएम से टकरा जाती है वो उसे कहती है कि वो पहले चली जाए लेकिन प्रज्ञा उन्हे पहले जाने के लिये कहती है. प्रज्ञा बहाना बना कर लोगो को पानी लाने के लिये कहती है वो जहां सीएम को अकेले देखती है वो उसे बताना चाहती है कि रोहित उसे मारना चाहता है लेकिन तभी वहां रोहित आ जाता है और किसी को फोन करके प्राची पर नजर रखने और इशारा मिलते ही मारने के लिये कहता है. दीशा से आलिया टकरा जाती है वो उसे कहती है कि उसका क्लास से मैच नही कर रहा है. 

Kumkum Bhagya 19 June 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में क्या प्रज्ञा उठाएगी ये कदम

9.10 दीशा आलिया से कहती है कि उसे उसका नेचर बदलने की कोशीश करे. वो कहती है कि किसी और की चीज को अपना बनाकर फक्र महसूस कर रही है. वो कहती है कि वो अब किसी से नही डरती है वो आलिया को ओपन चैलेंज देती है कि वो उसे जहां जब बुलाएगी वो पहुंच जाएगी. प्रज्ञा रोहित को कहती है कि वो उसकी बेटी को छोड़ दे क्योंकि वो जो कहेगा वो वो कर रही है रोहित उसे कहता है कि उसकी बेटी को जीने दे क्योंकि उसकी बेटी को वो जान से मार देगा अगर उसने सीएम को नही मारा तो. रोहित प्रज्ञा से बात कर ही रहा होता है कि वहां अभि आ जाता है. दोनो को आसपास होने का एहसास हो जाता है. लेकिन अभि उसे देख नही पाता है. 

9.15 रणवीर प्राची को ढ़ूढ़ता है वो दादी से पूछता है लेकिन वो उससे मजाक करने लगती है. रणवीर को सीएम के लोगो पर शक होता है. वो दादी को छोड़कर सुधीर के पास जाता है और प्राची की मां के पास जाता है. उससे वो प्रज्ञा के बारे में पूछता है लेकिन सुधीर ये कहकर मनाकर देता है कि उसे नही पता की वो कहां है. सुधीर रणवीर पर भी नजर रखने के लिये कहता है. 

Kumkum Bhagya 18 June 2019 Full Episode Written Update : क्या प्रज्ञा की गोली का अभि बनेगा निशाना

9.20 अभि को सुधीर पर शक होता है वो उससे जानने की कोशीश करता है कि आखिर वो लोग सीएम को क्यों मारना चाहते हैं. अभि उससे कहता है कि सीएम के मरने से रोहित को फायदा है और वो जानता है कि वो उसे मारना चाहता है. पर सुधीर किसी तरह अभि को भी बेहोश कर घायल कर देता है और बंदी बना लेता है. 

9.25 अभि को सुधीर प्राची के पास बांध देता है. प्राची जोर जोर से चिल्लाती है कि वो उन्हे छोड़ दे. प्राची कहती है कि वो एक अच्छे आदमी है और वो उन्हे छोड़ दे. अभि को भी होश आ जाता है वो कहता है कि वो प्राची को छोड़ दे वो उसकी बेटी है. सुधीर कहता है कि ये कैसा खेल है प्राची की मां उसके लिये सीएम को मार रही है और वो प्राची के लिये अपनी जान देने को राजी है. 

Kumkum Bhagya 17 June 2019 Full Episode Written Update: परिवार के लिये एक बार फिर मुश्किल में फंसी प्रज्ञा

9.30 रोहित वहां आ जाता है. रोहित को देखकर अभि कहता है कि वो सीएम को क्यों मार रहा है जबकि वो उसे खुद ही सीएम की कुर्सी दे रही है. रोहित अभि को कहता है कि उसमें बहुत दिमाग है तभी वो झट से जान गया कि सीएम को मारने करे पीछे रोहित का ही हाथ था.

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=EzcwX4U9TCY

 

 

Tags

Advertisement