ऩई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 20 June 2018 Full Episode Written Updates: 9. बैंक में प्रज्ञा गलती से किसी फार्म में अभि का नाम पति के नाम वाले कॉलम में लिख देती है. वहीं खड़ा अभि ये देख लेता है. वो प्रज्ञा के पास जाता है लेकिन प्रज्ञा जल्द ही अपनी गलती सुधार कर किंग का नाम लिख देती है.
9.5 बैंक की एक कर्मचारी अभि से प्रज्ञा की बुराई करती है लेकिन अभि उसे डांट देता है. वही वो कर्मचारी जब प्रज्ञा से अभि की बुराई करती है लेकिन प्रज्ञा भी उसे वही कह कर डांटती है जो अभि ने उसे कहा था वो समझ नही पाती है कि एक दुसरे का पास्ट होने के बाद भी दोनो एक दुसरे से क्यों कनेक्ट है.
9.10 कियारा अभि को फोन लगाने के लिये किंग के पास जाती है. और उसे कहती है कि वो उसके दोस्त डॉल चोर का नाम फोन पर चेंज करके हैंडसम रॉक्स्टार रखना चाहती है. किंग उससे कहता है कि उसका दोस्त रॉक्स्टार कैसे है और उसका नाम क्या है लेकिन कियारा को अभि का नाम नही पता होता है.
9.15 किंग को बुखार हो जाता है वो कियारा से अभि के बारे में कुछ और जानता कि अचानक वहां उसका भाई और आंटी आ जाती है और किंग को दवाई और डॉक्टर की सलाह देती है. जिसमें उलझकर किंग अभि के बारे में कियारा से और जानकारी नही ले पाता है.
9.20 प्रज्ञा फार्म भरकर सिढ़ियों से उतरती है कि अचानक उसका पैर फिसल जाता है लेकिन समय पर अभि वहां पंहुचकर प्रज्ञा को बचा लेता है.
9.25 कियारा अभि को फोन करती है और उसे घर आने के लिये कहती है लेकिन अभि को उसके घर का पता नही मालूम होता है वो अभि से कहती है कि वो अपनी मम्मी से फोन कान्फ्रैंस कॉल में बात कराएगी.
9.30 कियारा दोनो को फोन पर बात कराने के लिये फोन कनेक्ट करती है लेकिन दोनो ही एक दूसरे में इतने खोये होते हैं कि दोनो फोन नही देख पाते हैं.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…