Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा के एडमिशन फार्म से खुलेगा उसका राज 

Kumkum Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा के एडमिशन फार्म से खुलेगा उसका राज 

Kumkum Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कियारा का सच जानने के लिये अभि और पूरब पहुंच जाते हैं उसके स्कुल और वो लोग उसके एडमिशन फार्म में उसके पिता का नाम देखना चाहते हैं लेकिन प्लान में पड़ जाता है लोचा और प्रज्ञा को हो जाता है उन दोनो के प्लान का अंदाजा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: from the admission farm abhi come to know the truth 
  • December 20, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 20 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कियारा को स्कुल छोड़ने आए अभि के मन में ख्याल आता है कि वो स्कुल वालों से कियारा का बर्थ सर्टिफिकेट निकाल लेगा वो प्रिसिंपल के पास जाता है और उन्हे झूठ बोलता है कि कियारा की मां ने उसे उसका एडमिशन फार्म लाने के लिये कहा है. प्रिसिंपल पहले तो अभि के साथ सेल्फी लेती है फिर कहती है कि वो प्रज्ञा को फोन कर पूछ लेगी लेकिन अभि और पूरब उसे कहते हैं कि कियारा एक इंटरनेशनल कांसर्ट में भाग ले रही है.

9.5 कुमकुम भाग्य अभि प्रिसिंपल को कहता है कि अगर कियारा का नाम होगा तो स्कुल का भी नाम होगा. प्रिसिंपल अभि की बातों पर आ जाती है और कियारा का फार्म लेने चली जाती है. कुमकुम भाग्य अभि के फोन से गलती से प्रज्ञा को कॉल लग जाती है जहां वो सुन लेती है कि वो लोग कियारा को लेकर कोई प्लान बना रहे हैं. वो पूरब को दोबारा कॉल करती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि वो लोग कहां है लेकिन पूरब उसे कहता है कि वो अभि की मदद करेगा कियारा का सच जानने के लिये.

9.10 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा कियारा की कॉपी लेकर उसके स्कुल जाती है. जहां प्रिसिंपल से उसकी टक्कर हो जाती है प्रिसिंपल कियारा वाली फाइल लेकर अभि को देने जा रही होती है लेकिन वो प्रज्ञा को देखे बिना ही वहां से निकल जाती है. कुमकुम भाग्य प्रिसिंपल अभि को बताती है कि कियारा का फार्म उनके दूसरे ऑफिस में है जो वो उसे शाम को दे पाएगी. कियारा को प्रज्ञा डांटती है कि वो कॉपी छोड़कर कैसे जा सकती है जहां कियारा उसे अभि के बारे में बताती है कि कैसे उसने आज स्कुल में कियारा को सरप्राइज दिया. प्रज्ञा उसे अभि से दूर रहने के लिये कहती है.

https://www.youtube.com/watch?v=wwAR2e0GDjs

9.15 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा समझ जाती है कि पूरब और अभि स्कुल में ही हैं. वहीं तन्नु अभि के कमरे में जाती है वो देखती है कि अभि के कमरे में वो नही है बल्कि दो गुडिया है. वो एक गुड़िया उठा कर उसे तोड़ देती है वो जोर जोर से कहती है कि वो अभि के साथ नही रह सकती है. तन्नु को दिशा की बात याद आती है जहां वो उसे कहती है कि अभि और प्रज्ञा को मिलवाने के लिये उनके बीच उनकी बेटी कियारा आ गई है.

9.20 प्रज्ञा स्कुल से निकल रही होती है कि अचानक उसकी नजर पूरब और अभि पर पड़ती है वो वहां छुप कर उन लोगो की बात सुनती है जहां वो लोग कियारा के एडमिशन फार्म की बात कर रहें होते हैं वो बात करते हैं कि कैसे शाम को उन लोगो को कियारा का फार्म मिल जाएगा और साफ हो जाएगा की कियारा अभि की बेटी है. पूरब अभि को कहता है कि अब जल्द ही उसके पास कियारा होगी जो सुन कर अभि खुश हो जाता है.

9.25 अभि से पूरब कहता है कि अगर फार्म में ये निकला की कियारा उसकी बेटी नही है तो वो क्या करेगा. अभि ये सुनकर कहता है कि ऐसा हो ही नही सकता है वो कहता है कि कोई भी कियारा को देखकर ये समझ जाएगा की वो उसी की बेटी है. वो उसके जैसे ही दिखती है और उसकी हर बात अभि की तरह है. कुमकुम भाग्य पूरब उससे कहता है कि वो प्रज्ञा की भी बेटी है जिसके बाद अभि कहता है कि कियारा जब हंसती है तो उसे लगता है कि प्रज्ञा खड़ी है वो कहता है कि उसकी आंखे और बातें सब प्रज्ञा जैसी ही है. पूरब अभि से जानना चाहता है कि क्या वो प्रज्ञा से प्यार करता है लेकिन अभि चुप हो जाता है वो कहता है कि जब वो गुस्से में हो तो वो उससे प्रज्ञा की बात ना किया करे.

Kumkum Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को लेकर चला जाएगा अभि 

Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का सच जानने को बेताब अभि 

Tags

Advertisement