नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 20 August 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य के आज के शो में विक्रम और पल्लवी शॉपिंग के लिये उसी दुकान में जाते हैं जहां प्रज्ञा भी सरला जी के साथ साड़ी लेने के लिये जाते हैं. रिया शाहना पर सड़क का किचड़ उड़ा कर रूकती है जहां वो उससे लड़ने लगती है. शाहना को गुस्सा आता है वो उसे कहती है कि उसने जानकर उससे बदला लिया था. तभी वहां प्राची आ जाती है और रिया से कुछ नही कहती है. जिसके बाद सुहाना को गुस्सा आ जाता है कि रिया को प्राची ने कुछ नही किया.
प्रज्ञा स्टोर में पल्लवी से मिलती है और दोनो मिलकर शॉपिंग करती है. विक्रम के पास अभि का फोन आता है.विक्रम उससे मजाक करता है कि वो पल्लवी को छोड़ रहा है जिसे वहां खड़ी प्रज्ञा सुन लेती है और सोचती है कि मिस्टर मेहरा विक्रम ही है और रिया उसी की बेटी है. विक्रम के पास प्रज्ञा जाती है और कहती है कि उसे रिया के बारे में सोचना चाहिये.
Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा को हुई एक और गलतफहमी
विक्रम प्रज्ञा को कहता है कि वो रिया के बारे में क्यों सोचे. प्रज्ञा को विक्रम पर गुस्सा आ जाता है और कहती है कि रिया की आंख में वो आंसू नही देख सकती है. विक्रम समझ नही पाता है कि प्रज्ञा क्या कह रही है. विक्रम को प्रज्ञा कहती है कि वो सोच भी नही सकती थी कि वो ऐसा करेगा. विक्रम उसे बताने की कोशीश करता है कि वो मिस्टर मेहरा नही है लेकिन प्रज्ञा नही मानती है. वो कहती है कि वो भी ऐसे में प्राची की मां नही है.
स्टोर से कोई आता है और प्रज्ञा को वहां से ले जाता है. तो वहीं पल्लवी भी विक्रम के साथ बाहर आ जाती है. प्रज्ञा विक्रम से कहती है कि प्राची और सरला जी उसे देवता मानती है. लेकिन वो तो इंसान भी नही है.
Kumkum Bhagya 13 August 2019 Full Episode Written Update: अभि ने बताया प्रज्ञा को नशेड़ी
कॉलेज में लड़किया बात कर रही होती है कि रिया ने जानकर सुहाना पर पानी उड़ाया है. वो लोग हंसने लगती है. वही खड़ी प्राची और सुहाना सारी बात सुन लेती है. स्टोर में प्रज्ञा को गुस्से में देखकर सरला जी उससे गुस्से का कारण पूछती है. प्रज्ञा उन्हे कहती है कि वो रिया को गोद ले लेगी क्योंकि मिस्टर मेहरा अच्छे इंसान नही है. जिसे सुन सरला को गुस्सा आ जाता है. सरला उसे बताती है कि उसकी तो कोई बीवी ही नही है सिर्फ एक बेटी है.
सरला समझ जाती है कि वो विक्रम को ही अभि समझ रही है. वो उसे लेकर बाहर जाती है जहां वो विक्रम को दिखा कर कहती है कि वो जिसे मिस्टर मेहरा समझ रही है वो मिस्टर कोहली है जो मिस्टर मेहरा के दोस्त है. जिसे सुन प्रज्ञा को शर्म सी महसूस होती है कि उसने बीना सोचे समझे उन्हे डांट दिया.
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…