Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को आया होश लेकिन अभि है मजबूर

Kumkum Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को आया होश लेकिन अभि है मजबूर

Kumkum Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Updates तन्नु का गुंड़ा उस वेटर को अपनी कार से मार देता है जिसने तन्नु और आलिया को प्रज्ञा पर हमला करते देखा था लेकिन अचानक ये एक्सिडेंट देख लेती है अभि और प्रज्ञा की बेटी कियारा.

Advertisement
Kumkum Bhagya 20 August 2018 Full Episode Written Updates: pragya come in conciouse but abhi is not going to meet first
  • August 20, 2018 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 20  August  2018 Full Episode Written Updates

9 पिछले हफ्ते के पूरे एपिसोड में प्रज्ञा बिस्तर पर थी, उसे तन्नु और आलिया ने मिलकर घायल कर दिया था लेकिन वहां एक वेटर उन लोगो की हरतक को देख लेता है और अभि को बताने के लिये भागता है लेकिन तन्नु उसके पीछे गुंडा लगा देती है. गुंडा उस वेटर को मारने वाला ही होता है कि वो उसे बताता है कि वो एक छ महीने की बच्ची का पिता है जिसके बाद वो उसे छोड़ देता है. वही काफी वक्त बाद आज प्रज्ञा को होश आ गया है. लेकिन क्या अभि सबसे पहले उसके कमरे में उसे देखने जा पाएगा. 

9.5 वो वेटर जिसने तन्नु और आलिया को प्रज्ञा पर हमला करते देखा था उसे तन्नु का गुंडा निखिल जान से मार देता है मौके पर कियारा की गाड़ी जा रही होती है लेकिन एक्सिडेंट की वजह से ड्राइवर गाड़ी रोक लेता है कियारा गाड़ी से उतरती है और उस आदमी को देख लेती है जिसने वेटर कोमारा था. वहां खड़े लोग कियारा को पुलिस स्टेशन लेकर जाने की बात करती है. 

9.10 आलिया तन्नु को निखिल से बात करती देख लेती है वो जानती है कि किसी समय पर तन्नु का रिश्ता निखिल से था. वो तन्नु को कहती है कि वो कैरेक्टर लेस लड़की है क्योंकि उसने निखिल से उसे बात करते सुना. आलिया तन्नु को थप्पड़ मारती है और कहती है कि वो उसे घर से निकाल देगी. आलिया तन्नु को खिचती हुई घर से बाहर लेकर जाती है लेकिन तन्नु उसपर उल्टा वार करती है और कहती है कि उसने निखिल से सिर्फ उस वेटर को जान से मारने के लिये बात कर रही थी. 

9.15 तन्नु आलिया को कहती है कि वो निखिल से सिर्फ इसलिये बात कर रही थी क्योंकि वो उस वेटर को जान से मरवाना चाहती थी. वो आलिया को जोर का थप्पड़ मार कर आगह करती है कि अगर फिर कभी उसने उसपर हाथ उठाया तो वो उसे भी जान से मार देगी. 

9.20 प्रज्ञा को होश आ जाता है. डॉक्टर बाहर आकर घरवालों के सामने कहती है कि जिसे भी उससे मिलना है वो अंदर जा सकता है ये सुनते ही अभि खुशी से प्रज्ञा की ओर जाता है लेकिन दिशा उसका हाथ पकड़ लेती है और उसे समझाती है कि फिलहाल प्रज्ञा पर अब किंग का हक है. किंग अभि को देख लेता है और उसे कहता है कि अगर वो जाना चाहता है तो वो अंदर जा सकता है लेकिन अभि मना कर देता है. 

9.25 किंग अंदर जाता है और प्रज्ञा को देखकर स्माइल करता है वो उसे हसाने के लिये कहता है कि वो बाहर बैठकर उसके लिये गाना लिखा है. किंग प्रज्ञा को टूटी फूटी हिंदी में गाना सुनाता है. जिसे सुन प्रज्ञा हसने लगती है.बाहर अभि पूरब से कहता है कि आज वो दिन आ गया है कि उसका प्रज्ञा पर आज इतना भी हक नही रहा कि वो उसे पहले देख सके. 

9.30 दीशा को ये सब देखकर गुस्सा आता है वो घरवालों के सामने कहती है कि अभि ने किंग को क्यों जाने दिया. घरवाले उसे समझाते हैं कि अभि ने जो भी किया वो ठीक किया क्योंकि इतने देर से प्रज्ञा की वो लोग इतनी केयर कर रहें हैं कि किंग को उन लोगो पर शक हो सकता है. दीशा कहती है कि भले ही किंग उसका पति हो लेकिन वो जानती है कि होश में आने के बाद अभि को देखना चाहती है. लेकिन अभि नही मानता है. 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=mlskjTkXzWg

Tags

Advertisement