Kumkum Bhagya 2 May 2019 Full Episode Written Update: कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा और अभि के साथ किस्मत अच्छा खेल खेल रही है. दोनों को ही एक-दूसरे की मौजूदगी का एहसास है लेकिन अभी तक उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है और न ही अभि को ये पता चला पाया है कि जिसे वो पार्टी की कैटरिंग सर्विस का एडवांस देता है वो उसकी बेटी प्राची है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kumkum Bhagya 2 May 2019 Preview:
पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अभि और प्रज्ञा एक दूसरे को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं. प्रज्ञा अभि को देखने के लिए मेहरा हवेली में जाती है जबकि अभि पार्टी में कैटरिंग सर्विस का ऑर्डर देने के लिए सरिता बेन के घर जाता है. वह सरिता बेन को उसके लिए एक कप कॉफी बनाने के लिए कहता है लेकिन सरिता अभि को प्रज्ञा के हाथ का बना खाना खिलाती है, क्योंकि अभि प्रज्ञा के हाथ के स्वाद को अच्छी तरह पहचानता है.
जबकि प्रज्ञा सरिता बेन के घर पहुंचती है. वहीं अभि को प्रज्ञा के आने का एहसासा होता है, लेकिन कल के एपिसोड में वे एक दूसरे को नहीं देख पाते हैं. वहीं आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि और विक्रांत सरिता बेन के घर वापस आ रहे हैं. अभि प्राची को पार्टी की कैटरिंग सर्विस के लिए एडवांस पैसों का चेक देते हैं.
इसी दौरान प्रज्ञा घर के गेट से झांकती है. उसे लगता है कि कार में अभि बैठा है, प्रज्ञा उसे देखने की कोशिश करती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अभि और प्रज्ञा एक दूसरे के सामने आ पाते हैं. साथ ही क्या प्रज्ञा मेहरा मेंशन में जाकर रिया से मिलने की हिम्मत जुटा पाएगी? बाकी शो के ज्यादा स्कूप और अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
https://youtu.be/-tBgYlzdaow