नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 2 July 2018 Full Episode Written Updates:
9. बैंक के अंदर मौजूद गुंडे अभि को बैंक से बाहर लाकर की चाभी लेने के लिये भेजते हैं. अभि को पुलिस इस्पैक्टर बताता है कि गुंडे सिर्फ डकैती के लिये नही आए बल्कि वो सभी को जान से मार देंगे. पुलिस अभि को कहती है कि वो उन्हे एक बंदूक के साथ अंदर भेजेगी. वो गुंडे के मुखिया को गन प्वांइट में लेकर सबको बचा ले. अभि लोगो के लिये पुलिस की मदद करने के लिये राजी हो जाता है. पुलिस वाले गुंडे को फोन कर बताते हैं कि वो अंदर एक कस्टमर के लिये खाना और दवाई भी भेज रहें हैं जिसके साथ वो बंदूक भी अभि को छुपा कर देगें.
9.5 सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आलिया और तन्नु जाते हैं जहां उन्हे पता चलता है कि गुंडो ने अभि को बाहर भेजा है चाभी लेने के लिये और साथ में वो बंदूक लेकर अंदर जा रहा है सिर्फ प्रज्ञा के लिये जिसे सुन तन्नु और आलिया बौखला जाती है. गुंडो का सरदार अपने लोगो को आदेश देता है कि अगर अभि जरा भी स्मार्ट बनने की कोशीश की तो उसकी बीवी को गोली मार देना. अभि खाना और चाभी लेकर अंदर आता है.
9.10 खाने के पैकेट में गन होती है गुंडे उसे चेक करते हैं. लेकिन उन्हे गन नही मिलती है. जिसे देख सरदार गुस्सा हो जाता है. वो कहता है कि उसे पता है कि पुलिस ने उसके साथ गन दी है. लेकिन अभि कहता है कि उसने गन अंदर सिर्फ इसलिये नही लाया कि अगर वो गन लेकर अंदर जाता तो वो उसकी बीवी यानि प्रज्ञा को गोली मार देता.
9.15 वो अपनी बीवी से बहुत प्यार करता है इसलिये वो गन लेकर अंदर नही आया है. प्रज्ञा अभि को पता चलता है कि बैंक का ही एक कर्मचारी गुंडो से मिला है जिसने अंदर लोगो को गन के बारे में बताया है.
9.20 लॉकर की चाभी मिलते ही गुंडे खुश हो जाते हैं वो सोना लूटने के लिये बैंक का लॉकर खोलने में व्यस्त हो जाते हैं. कि अभि प्रज्ञा को बताता है कि उसके पास गन है. प्रज्ञा गुंडो को उलझाती है.
9.25 अभि खाने की ट्रे के निचे चुंबक से चिपके बंदूक को निकाल लेता है और जेब में रख लेता है जिसे सिर्फ प्रज्ञा देखती है.
9.30 अभि अपनी समझ और सूझबूझ से गुंडो को पुलिस से पकड़वाने में कामयाब हो जाता है. उसकी मदद प्रज्ञा करती है और दोनो मिलकर सबको बचा लेते हैं.
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…