नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 2 January 2019 Full Episode Written Updates:
9. अभि किसी भी हालत में कियारा के पेपर हासिल करना चाहता है जिससे वो ये प्रूफ कर सके कि कियारा उसी की बेटी है.वो प्रज्ञा के परिवार के घर से निकल जाने के बाद उनके घर चुपके से घूसता है लेकिन हर जगह प्रज्ञा की फोटो होने के कारण बेचारा उसकी फोटो से ही बात करने लगता है और समय गंवा देता है. फिर अभि अपने आप को समझाता है कि वो पहले काम करे क्योंकि एक बार कियारा उसकी बेटी है ये प्रूफ हो गया कि तो प्रज्ञा भी उसके पास ही होगी इतने में अभि को कोई आता दिखता है बेचारा अभि छुप जाता है लेकिन तभी पीछे से उसके कंधे पर एक हाथ पड़ता है.
9.5 अभि कंधे में हाथ के स्पर्श से डर जाता है. लेकिन वहां कोई और नही बल्कि पूरब होता है. पूरब अभि को कहता है कि वो उसकी मदद करने आया है वो कहता है कि अब दोनो भाई मिलकर कागज ढ़ूढेगे. घर पर फिर वही होता है पूरब और अभि बाते करने में सारा वक्त फिर बर्बाद करने लगते हैं. अभि पूरब को कहता है कि उन लोगो को कान करना चाहिये. अभि प्रज्ञा के कमरे में जाता है और पूरब को दूसरी जगह भेजता है.
Kumkum Bhagya 1 January 2019 Full Episode Written Updates: कियारा और प्रज्ञा को पाने की अभि की कोशीश
9.10 अभि को प्रज्ञा की अलमारी के उपर एक सूटकेस रखा दिखता है वो उसे उतारता है जहां पहले तो उसे उसके अंदर से कियारा के बचपन की फोटो वाला एलबम मिलता है जिसे देखकर अभि इमोशनल हो जाता है. जिसके बाद उसे उसी में से प्रज्ञा का पासपोर्ट मिलता है जिससे उसे पता चलता है कि प्रज्ञा अभी तक अपने नाम के साथ उसका नाम लिखा दिखता है. एक एक कर लेकिन उसे जल्द ही कियारा का बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाता है.
9.15 पार्टी में कियारा को चोट लग जाती है. वो सबको कहती है कि उसे घर जाना है. पार्टी में प्रज्ञा को अभि की याद आती है. लेकिन वो कहती है कि उसे एक अलग सी घबराहट भी हो रही है. वो सबके साथ घर के लिये निकल जाती है. घर में पूरब अभि के फोन से दीशा को वीडियो कॉल करता है वो उसे बताता है कि उन लोगो को कियारा का सर्टीफिकेट मिल गया है. दीशा अभि को सबाशी देती है और कहती है कि सर्टीफिकेट खोलकर देखे की क्या है उसमें
9.20 सर्टिफिकेट में कियारा के नाम से आगे अरोरा सरनेम लिखा होता है. वो समझ नही पाता है कि वो इस सर्टिफिकेट से कैसे प्रुफ करेगा की कियारा उसकी बेटी है. वो परेशान हो जाता है क्योंकि अरोरा प्रज्ञा का सरनेम है और इससे वो कैसे साबित करे की कियारा उसकी बेटी है. दीशा अभि को समझाती है कि जरूर कियारा जब पैदा हुई होगी तब किंग आसपास नही रहा होगा. जिससे प्रज्ञा ने उसका सरनेम अपने नाम पर दिया होगा. जिसे सुन कर अभि खुश हो जाता है.
9.25 दीशा पूरब को बताती है कि सन्नी ने कोई भूत का सपना देखा है जिससे वो परेशान हो गया है. पूरब दीशा से बात करता घर से बाहर आ जाता है लेकिन वो देखता है कि अभि उसके साथ बाहर नही आया है वो उसे फोन कर बाहर आने के लिये कहता है लेकिन अभि उसे कहता है कि वो जब तक नही आएगा जब तक उसे पक्के सबूत नही मिल जाते हैं. पूरब को वो जाने के लिये कह देता है और खुद घर पर रह कर सबूत ढ़ूढ़ता है.
9.30 अभि घर पर रूक तो जाता है लकिन अचानक वहां प्रज्ञा की फैमली आ जाती है. अभि घर में छुप जाता है जहां वो देखता है कि किंग किसी और कमरे में सोने जाता है तो प्रज्ञा किसी और कमरे में सोती है. वो समझ जाता है कि उन दोनो के बीच कुछ नही है.
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…