Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Updates: किसने सुनी प्रज्ञा और अभि की बात

Kumkum Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Updates: किसने सुनी प्रज्ञा और अभि की बात

Kumkum Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 2 अगस्त 2018, तन्नु पहले तो प्रज्ञा को पूरब और दीशा की शादी के सालगिराह की पार्टी में बुलाती है लेकिन वहां वो हर वो काम करती है जिससे उसका दिल दुखे लेकिन प्रज्ञा को परेशान देख अभि उसके पास जाकर उसे बताने की कोशीश करता है कि आखिर उसने तन्नु से शादी क्यों कि लेकिन कोई उन दोनो के बीच आ जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Updates: who listen the abhi and pragya talk
  • August 2, 2018 9:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 2 August 2018 Full Episode Written Updates: 9. कल आपने देखा की पार्टी में किंग देखता है कि प्रज्ञा को सारे घर वाले बहुत प्यार देते हैं.आज किंग प्रज्ञा को कहता है कि उसे ऐसा लग रहा है कि ये घर उसी का है. पार्टी में तन्नु मंगलसूत्र का ड्रामा करती है. दरअसल प्रज्ञा को जलाने के लिये तन्नु पहले तो स्टेज में पूरब से दीशा को मंगलसूत्र पहनाने को कहती है फिर वो उसी स्टेज में प्रज्ञा के सामने अभि को बुलाती है और उसे मंगलसूत्र पहनाने के लिये कहती है.

9.5 कुमकुम भाग्य 2 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तन्नु जानती है कि सबसे सामने अभि उसे मना नही करेगा लेकिन अभि जैसे ही तन्नु को मंगलसूत्र पहनाने जाता है प्रज्ञा सामने से रोती हुई चली जाती है जिसे किंग देख लेता है. अभि तन्नु को वो मंगलसूत्र नही पहनाता है और स्टेज से चला जाता है. 

9.10 अभि प्रज्ञा के पीछे भागता है और उसे बताने की कोशीश करता है कि उसने तन्नु जैसी लड़की से शादी क्यों की. लेकिन अचानक वहां किंग आ जाता है एक पल को तो लगता है कि किंग ने उन दोनो के बीच की सारी बात सुन ली हो लेकिन वहां कोई और होता है और वो अभि को वहां से ले जाता है. 

9.15 प्रज्ञा को पार्टी में किंग और अभि दोनो एक साथ पानी ऑफर करते हैं लेकिन प्रज्ञा किंग का ग्लास ना लेकर अभि के ग्लास में पानी पीती है. आलिया दीशा और पूरब का मंगलसूत्र पहनाना अभि पचा भी नही पती है कि तन्नु उसके सामने एक और ड्रामा लेकर आती है. 

9.20 तन्नु चाहती है कि पार्टी में जितने भी कपल है वो दोनो कपल डांस करे क्योंकि इसी बहाने वो खुद प्रज्ञा के सामने अभि के साथ डांस करेगी जिससे प्रज्ञा को दुख होगा. आलिया उसे मना करती है लेकिन तन्नु उसे मना करती है.

9.25 तन्नु पहले दीशा और पूरब का डांस करवाती है और फिर खुद अभि से चिपक चिपक कर डांस करती है. जिसे प्रज्ञा देखती है और रोने लगती है. अभि प्रज्ञा को रोते देख लेता है और समझ नही पाता है कि वो क्या करे.दीशा पूरब के साथ सारे घरवाले समझ जाते हैं कि ये तन्नु की चाल है वो प्रज्ञा को परेशान कर रही है.

9.30 कुमकुम भाग्य 2 अगस्त 2018, तन्नु की चलाकी यहीं नही रूकती है वो डांस करते करते गिरने का नाटक करती है. और अभि का सहारा लेती है और स्टेज से नीचे उतरती है वो प्रज्ञा को देखकर हंसती है.

Fanney Khan Celeb Reaction LIVE Update: शाहरुख खान, आमिर खान ने अनिल कपूर की फन्ने खान को बताया शानदार

Tags

Advertisement