नई दिल्ली : प्रज्ञा सिमोनिका की लाश देखने के लिये मोर्चरी में जाती है उसे पूरा विश्वास होता है कि सिमोनिका जिंदा है लेकिन जैसे ही वो लाश के मुंह से कपड़ा हटाती है तो परेशान हो जाती है पूरब उसे कहता है कि लाश सिमोनिका की है सामने मरी हुई सिमोनिका को देखकर भी प्रज्ञा को विश्वास नही होता है कि वो जिंदा नही है. प्रज्ञा बार बार पूरब से कहती है कि ये सिमोनिका नही है. वो रोती हुई वहां से बाहर आ जाती है. वहीं जेल में पड़ा अभि शुरू से वो सारी बात याद करता है कि कैसे मेहनत से उसने ये सारा नाम कमाया और एक ही पल में कैसे सब खत्म हो गया.
जेल में अभि प्रज्ञा के साथ अपने सुनहरे दिनों को भी याद करता है वो याद करता है कि कैसे प्रज्ञा को पूरा विश्वास है कि वो बेगुनाह है. अभि को पूरा विश्वास है कि प्रज्ञा किसी ना किसी तरह उसे सच्चा साबित करके पूरे सम्मान के साथ घर लेकर आएगी. अभि पहले तो रोता है लेकिन फिर अपने को मजबूत करता है कि प्रज्ञा के लिये उसे मजबूत रहना जरूरी है.
प्रज्ञा रोती हुई घर वापस आती है जहां दिशा पूरब से कहती है कि घरवालों को संभालना अब बिलकुल मुश्किल है पूरब कहता है कि अब वकील ने भी साथ देने से मना कर दिया है. अभि को बचाना अब नामुमकिन है,ये सारी बात प्रज्ञा सुनती है और वो पूरब और दीशा पर गुस्सा होती है और कहती है कि वो किसी भी तरह अभि को निर्दोश साबित करके रहेगी. प्रज्ञा अभि के कमरे में जाती है और उसकी फोटो देखखर काफी रोती है.
पूरब के पुलिस दोस्त ने उसे फोन करके ये बताया कि अभि को अब निर्दोश करार बताना अब मुश्किल है. आलिया प्रज्ञा के पास जाती है जहां वो काफी रोती है. आलिया प्रज्ञा से माफी मांगती है और कहती है कि वो चाहकर भी उसे अच्छा नही मान सकती है वो कहती है कि वो अपने भाई को बहुत प्यार करती है और उसके अभि के जिंदगी के आने के कारण ही अभि की जिंदगी में इतनी मुश्किले आ रही है. आलिया कहती है कि दुश्यंत प्रज्ञा को मारने आया था और प्रज्ञा को बचाने के लिये ही अभि ने उसपर गोली चलाई थी. सिमोनिका जो दुश्यंत की बीवी थी प्रज्ञा का बदला अभि से लेना चाहती है.
आलिया कहती है कि आज अभि जेल के अंदर है जिसका कारण भी प्रज्ञा ही है. प्रज्ञा आलिया को कहती है कि अगर उसे लगता है कि उसका भाई यानि अभि उसकी वजह से जेल में हैं तो वो ही उसे जेल से बाहर भी निकालेगी. प्रज्ञा उस खिलौने को लेकर खूब रोती है जिसे अभि ने आखिरी बार उसे दिया था वो कहती है कि जब भी उसे अभि की याद आती है वो इस खिलौने से बात करती है लेकिन ना जाने क्यों आज ये भी उससे बात नही कर रहा है.
आलिया को उसपर कोई दया नही ती है वो उसे खूब खरी खोटी सुनाती हैवो कहती है कि वो जब से इस घर में आई है तब से उन लोगो के घर में परेशानियां आ रही है. लेकिन प्रज्ञा कहती है कि वो अभि के बीना नही रह सकती है वो कहती है कि वो अभि को वापस लाएगी.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…