मनोरंजन

Kumkum Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Updates: किस मुसिबत में फंसा किंग

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 19 September 2018 Full Episode Written Updates:

9. बंद कमरे में प्रज्ञा का दम घुटता है जहां अभि लिप लॉक कर प्रज्ञा को सांस देता है और वो ठीक हो जाती है वो दोनो कमरे से बाहर आते हैं जहां किंग प्रज्ञा को देख कर इतना खुश हो जाता है कि वो सबके सामने प्रज्ञा को जोर से गले लगा लेता है जिसे अभि देख लेता है और परेशान हो जाता है.कियारा और सन्नी को पुरस्कार देकर जब कार्यक्रम खत्म हो जाता है तो किंग दीशा को कहता है कि वो कियारा का ध्यान रखे वो प्रज्ञा को ढ़ूढ़ने जाता है. दीशा सोचती है कि अगर वो दोनो साथ होंगे तो जरूर अतीत की बातों को याद कर रहे होगें और दोनो काफी करीब भी होंगे और अगर ऐसे में किंग ने उन लोगो को देख लिया तो गलत सोचेगा.

9.5 पूरब को उस बंद कमरे के बाहर से अभि का ब्रेसलेट मिलता है जिसमें अभि और प्रज्ञा बंद होते हैं. पूरब उस कमरे को खोलता है तो दोनो को साथ देख खुश हो जाता है. वो दोनो को बाहर निकालता है. पूरब प्रज्ञा से कहता है कि अभि ने उससे लड़ाई तो नही की.

9.10 वो तीनों बाहर खड़े होते हैं कि प्रज्ञा अभि को कहती है कि वो उसे कुछ बताना चाहती है लेकिन तभी वहां किंग आ जाता है किंग प्रज्ञा को देखते ही उसे गले लगा लेता है वो उसे कहता है कि वो काफी परेशान हो गया था. किंग को प्रज्ञा से चिपका देख अभि को गुस्सा आ जाता है लेकिन पूरब उसे सभांलता है. प्रज्ञा भी समझ जाती है कि अभि जरूर  उसे पीछे से देख रहा होगा वो बहुत अजीब सा फील करती है.

9.15 किंग प्रज्ञा को बताता है कि उसने कियारा और सन्नी को पुरस्कार दे दिया है. वो कहता है कि उसके दिमाग में प्रज्ञा की टेंशन थी लेकिन उसे सबके सामने नार्मल बनकर दिखाना पड़ा. वहीं मिताली दासी को बताती है कि उसकी बेटी आज वापस आ रही है जिसे सुन दासी भी खुश हो जाती है दोनो आपस में बात कर ही रही होते हैं कि वहां एक बहुत ही खूबसूरत सी लड़की आती है जो मिताली की बेटी होती है.

9.20 मिताली उसे कहती है कि वो जल्दी से तैयार हो जाए क्योंकि उसे देखने लड़के वाले आने वाले है वो अभि को पूछती है तो मिताली उसे डांटती है वो उसे कहती है कि वो अभी भी उस लड़के से प्यार करती है जिसके कारण उसे परिवार से दूर भेजा गया. मिताली उसे डांट कर तैयार होने भेज देती है.

9.25 आलिया और तन्नु खुश हो जाती है कि अभि को कियारा से दूर करने में वो दोनो कामयाब हो गए वो दोनो खुश होती है कि उन लोगो ने किंग को भी वहां भेजा था जहां प्रज्ञा और अभि साथ है उन लोगो को लगता है कि किंग ने प्रज्ञा को अभि के साथ देख लिया होगा. लेकिन तभी वहां पूरब आ जाता है पूरब उन लोगो को बताता है कि अभि वहां से चला गया है और वो भी अकेला.

9.30 अभि रास्ते में ये सोचते हुए जाता है कि कैसे वो आज प्रज्ञा के कितने करीब था वो प्रज्ञा के साथ बिताया हर पल याद करता है और गाड़ी चलाता है लेकिन अचानक एक मोड़ में उसके सामने ट्रक आ जाता है और अभि का एक्सिडेंट हो जाता है.

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

फ्रांस के मायोट में चक्रवाती तूफान ‘चिडो’ का कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत!

मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…

3 minutes ago

50 हजार रुपए दो तभी सुलझेगा मामला, किसान ने किया इंकार, दरोगा ने पीट-पीटकर किया बुरा हाल

गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…

7 minutes ago

फिलिस्तीन बैग पर प्रियंका का करारा जवाब कहा- जो मन करेगा, वही पहनूंगी

प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…

31 minutes ago

सिर्फ एक यात्री के लिए उड़ाना पड़ा ये विमान, 280 किलोमीटर की थी दूरी

लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…

1 hour ago

हेलो…पुलिस प्लीज घर आओ, मेरा बच्चा… ,मां के कॉल पर दौड़े थानेदार

112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…

1 hour ago

उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता के भतीजे ने राहुल को धोया, कहा- कोई ढंग की बात करो…

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…

2 hours ago