नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 19 june 2018 Full Episode Written Updates: 9. कुमकुम भाग्य में कियारा को अभि उसकी डॉल वापस कर देता है. वहीं कियारा को लगता है कि डॉल के बिना जैसे उसे नींद नही आती थी कहीं अभि को भी नींद ना आ रही हो ये सोचकर कियारा अभि को फोन करती है. वो उसको समझाती है लेकिन तभी प्रज्ञा वहां आ जाती है. और कियारा फोन रख देती है.
9.5 अभि परेशान हो जाता है कि कहीं कियारा को उसकी मम्मी उसके कारण डांट रही होगी. अभि परेशान होकर कियारा के घर जाने का प्लान करता है. उसे नही पता है कि प्रज्ञा ही कियारा की मम्मी है. अभि सन्नी को साथ लेकर कियारा के घर जाने को कहता है.
9.15 कियारा प्रज्ञा के जाने के बाद फिर से अभि को फोन करती है और बताती है कि उसकी मम्मी यानि प्रज्ञा अभि से मिलना चाहती है.
9.20 प्रज्ञा किंग के काम के लिये बैंक जाती है. वहीं अभि भी पूरब को कहता है कि वो आज सारा दिन दिशा के साथ रहे लेकिन पूरब उसे बताता है कि उसे बैंक जाना है. अभि कहता है कि बैक वो चला जाएगा वो आलिया को कहता है कि उसे जो भी काम हो अभि को बताए पूरब और दिशा को परेशान ना करे.
9.25 आलिया ये सुनकर परेशान हो जाती है क्योंकि वो पूरब से अब भी प्यार करती है. वो कहती है कि वो दिशा की जगह अपने को देखना चाहती है.
9.30 बैंक में अभि को प्रज्ञा दिख जाती है जो बैंक के किसी फार्म में पति की नाम की जगह अभि का नाम लिखती है. जिसे अभि देख लेता है. लेकिन जल्द ही प्रज्ञा मान लेती है कि उससे गलती से अभि का नाम लिख गया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…