नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 19 July 2018 Full Episode Written Updates 9. Pm अभि से ढ़ेर सारे रोमांस के बाद प्रज्ञा कियारा को देखने घर आती है वो उसे समझाती है कि वो अपना ख्याल रखा करे. कियारा उसे बताती है कि कैसे उसे चोट लगी थी तो उसके रॉक्स्टार दोस्त ने उल्टे पुल्टे रैप से उसका ध्यान भटकाने की कोशीश की थी जिससे उसे कम दर्द हो. प्रज्ञा समझ जाती है कि कियारा को जो भी दोस्त है उसके ही जैसा है.
9.5 pm घर में पूरब को अभि बताता है कि प्रज्ञा की शादी किंग से हो चुकी है. पूरब अभि से कहता है कि कुछ भी हो जाए वो उससे अब कोई बात नही छुपाएगा.अभि कल प्रज्ञा के साथ अपनी मुलाकात को सोचता है. वहीं प्रज्ञा भी अभि के साथ बिताए पल को याद कर खुश होती है.
9.10 pm दीशा भागी भागी घर आती है और पूरब को बताती है कि वो कियारा को छोड़ने उसके घर गई तो उसे वहां प्रज्ञा की फोटो दिखी वो कहती है कि कियारा अभि और प्रज्ञा की बेटी है. लेकिन पूरब कहता है कि वो सिर्फ प्रज्ञा की बेटी हो सकती है क्योंकि प्रज्ञा ने किसी और से शादी कर ली है.
9.15 pm दीशा पूरब को समझाती है कि कियारा की सारी आदतें अभि से मिलती है उसे यकीन है कि कियारा अभि की ही बेटी है लेकिन पूरब कहता है कि जब तक ये पता नही लग जाता है कि कियारा सच में अभि की ही बेटी है वो किसी को कुछ नही बताएगी.
9.20 pm किंग घर आता है और प्रज्ञा से बात नही करता है.प्रज्ञा किंग को समझाती है कि वो उसे परेशान नही करना चाहती थी ये बता कर के कि कियारा को चोट लगी है.लेकिन किंग कहता है कि कियारा को वो उतना ही प्यार करता है जितना वो करती है.
9.25 pm पूरब और दीशा की बात दासी सुन लेती है वो पूरब से जानने की कोशीश करती है कि वो दीशा से क्या घरवालों से छुपाने को कह रहा है लेकिन पूरब बात बदल कर दासी को कुछ नही बताता है.
9.30 pm अभि को फोन पर दीशा का फोन आता है, जिसे वहां से गुजर रही तन्नु सुन लेती है. तन्नु को लगता है कि कहीं दीशा ने कियारा पर तन्नु ने जो हमला किया था उसके बारे कहीं दिशा ने अभि को सब बता तो नही दिया वो वहां से निकल ही रही थी कि अभि उसे बुलाता है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…