नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 19 December 2018 Full Episode Written Updates:
9. अभि और प्रज्ञा भले ही एक दूसरे दूर अपने अपने घर आ जाते हैं लेकिन कियारा की याद अभि को सताती है उसे अब हर पल कियारा के साथ गुजारे पल याद आते हैं. वहीं प्रज्ञा सोचती है कि वो जानती है कि अगर अभि अपने पर आ जाए तो वो कभी भी कियारा को अपने साथ ले जाएगा. वहीं किंग कियारा के कमरे में जाता है और उसे गले लगा लेता है. वो सोई हुई कियारा को कहता है कि वो भले ही उसका असली पिता ना हो लेकिन वो उससे बहुत प्यार करता है वो कहता है कि उसे उसकी और कियारा के बिना नही जी पाएगा.
9.5 कमरे में अकेला बैठा अभि कियारा की फोटो को देखकर उससे सवाल करता है कि क्या वो भी उससे प्यार करती है. लेकिन तभी वहां दिशा और पूरब आ जाते है वो उसे कहते हैं कि कियारा भी उसे प्यार करती ही है क्योंकि वो उसकी बेटी है. अभि उन लोगो को कहता है कि प्रज्ञा ने कहा की कि कियारा उसकी नही बल्कि किंग की बेटी है. लेकिन वो तीने मिलकर प्रण लेते हैं कि वो लोग किसी भी तरह ये साबित कर देगें की कियारा उसी की बेटी है. अभि उन लोगो की मदद से खुश हो जाता है.
9.10 अभि पूरब के साथ कियारा के घर उसे लेने जाता है लेकिन वहां वो प्रज्ञा के साथ आ रही होती है. प्रज्ञा को देखकर अभि डर जाता है कि कहीं वो उसे देखकर कियारा को पूरब की गाड़ी में नही बैठेगी. अभि चादर लेकर सो जाता है उसके छुपने के बाद कियारा गाड़ी में बैठ जाती है प्रज्ञा अभि को देख नही पाती है लेकिन पूरब का अजीब सा व्यवहार प्रज्ञा को थोड़ा शक होता है लेकिन वो कियारा को सन्नी और पूरब के साथ जाने देती है.
Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का सच जानने को बेताब अभि
9.15 प्रज्ञा अकेले में सोचती है कि कियारा बिलकुल अभि के जैसे ही है वो सोचती है कि अभि ये सोच भी कैसे सकता है कि वो कियारा को प्रज्ञा से छीन लेगा. क्योंकि जब वो अभि के लिये लोगो से इतना लड़ सकती है तो वो कियारा के लिये क्या क्या नही कर देगी. वो सोचती है कि पहले तो वो अभि के बिना रहना पड़ा था अब जब उसके जीवन में कियारा का प्यार है वो भी अभि उससे छीनना चाहता है.
9.20 रास्ते में चादर में से अभि बाहर निकल जाता है जिसे देखकर कियारा खुश हो जाती है. वो अभि को गले लगा लेती है. वो कहती है कि वो भी उससे मिलना चाहती थी. कियारा को अभि कहता है कि वो उसे उसकी परिक्षा के लिये बेस्ट विशेज देने के लिये वहां आया है. कियारा उसे बताती है कि उसे कल की परिक्षा के लिये डर लग रहा है. अभि को याद आता है कि वो कैसे अपने हर कांसर्ट से डरता था. उसे याद आता है कि उसकी पूरी हालत कियारा की तरह ही होती थी.
Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: किंग के सामने खुला कियारा का राज
9.25 अभि कियारा को बिलकुल वैसे ही समझाता है जैसे कभी प्रज्ञा उसे समझाया करती थी. लेकिन कियारा उसे कहती है कि वो बिलकुल उसे उसकी मां की तरह समझा रहा है. वो कहती है कि क्या वो उसकी मां को जानता है अभि कहता है कि वो उसकी मां को उससे भी ज्यादा जानता है. जिसके बाद कियारा उसे कहती है कि तब तो वो उसके असली पिता को भी जानता होगा क्योंकि सन्नी ने उसे बताया है कि उसके असली पिता कोई और है. लेकिन तब तक स्कुल आ जाता है. जहां सन्नी पूरब को गले लगाकर क्लास में भेजता है वहीं अभि कियारा को गले लगता है.
9.30 कियारा अपनी कॉपी घर में भूल जाती है जिसे कियारा को देने के लिये उसके स्कुल जाती है. रास्ते में वो सोचती है कि आखिर कैसे सात दिन में अभि कियारा का सच जान जाएगा. वो सोचती है कि उसके लिये तो उसे कियारा का बर्थ सर्टिफिकेट चाहिये होगा या फिर किंग खुद अपने मुंह से ये बात कहे की कियारा उसकी बेटी नही है लेकिन फिर अभि किस बेस पर उसे चैेलेज दे रहा है. वहीं अभि बना रहा है एक नया प्लान.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…