Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा को हुई एक और गलतफहमी 

Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा को हुई एक और गलतफहमी 

Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update: सीएम से पुरस्कार लेने प्रज्ञा नही पहुंच पाती है जिसके बाद अभि के साथ प्राची को सीएम के हाथ से सम्मानित किया जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update: pragya again misunderstand the situation 
  • August 19, 2019 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 19 August 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो की शुरूआत होती है जहां अभि और प्राची को सीएम के हाथ से पुरस्कार मिलता है. वही विक्रम पल्लवी के बीच बहुत लड़ाई होती है. पल्लवी विक्रम को उसके कमरे में चोरी करते देख लेती है. वो उसपर गुस्सा होती है. अभि वहां आ जाता है और दोनो के बीच की लड़ाई को खत्म कर देता है. आलिया पूरब के पास जाती है और उससे वादा लेती है कि वो उसे छोड़कर कभी नही जाएगा. आलिया दिशा को देख लेती है जिसके बाद वो पूरब को खोने के डर से डर जाती है. 

आलिया को पूरब भरोसा दिखाता है कि वो उसे खुश रखेगा. वो उसे शांती से बैठाता है और कहता है कि काश वो दीशा के साथ कुछ और वक्त बिता पाता. वही दीशा अपने दोस्त के साथ घर जाती है जहां उसे परेशान देख उसका दोस्त उससे कारण पूछता है लेकिन वो कोई जवाब नही देती है. दीशा वहां से चली जाती है. रिया अभि के लिये नाइट सूट निकालती है जिससे अभि काफी खुश हो जाता है और उसकी तारिफ करता है. अभि रिया के लिये कहता है कि वो इतनी समझदार अचानक कैसे बन गई. रिया मन में सोचती है कि इससे पहले प्राची अभि का दिल जीत जाए उसे ये नाटक करना ही पड़ेगा. 

Kumkum Bhagya 13 August 2019 Full Episode Written Update: अभि ने बताया प्रज्ञा को नशेड़ी

प्राज्ञा के घर का दरवाजा कोई जोर जोर से खटखटाता है. वो लोग जैसे ही दरवाजा खोलती है सामने सुहाना और प्राची होते हैं. प्रज्ञा को पुरस्कार मिलने की खुशी में दोनो नाचने लगते हैं. प्राची सुहाना से पूछती है कि वो पार्टी में कहां थी. सुहाना उसकी बात को उल्टा उसी से सवाल करती है कि वो पार्टी में कहां थी. बातों बातों में सुहाना के मुंह से आर्यन का नाम निकल आता है. प्राची उसे आर्यन के नाम से छेड़ने लगती है. 

प्रज्ञा कमरे में बैठी प्राची के बात को सोचती है. कैसे प्राची ने ये कहा था कि दिशा परेशान दिख रही थी. प्रज्ञा सोचती है कि आखिर पूरब ने दीशा से शादी क्यों कि. वो दीशा से पूछने की कोशीश करती है लेकिन दीशा उसे कुछ नही बताती है. सरला जी प्रज्ञा के कमरे में आती है और उससे कपड़ो के बारे में बात करती है. सरला बताती है कि उसका नाती गणेश उत्सव में उससे मिलने आने वाला है. प्रज्ञा उसे कहती है कि कल वो लोग शॉपिंग में करने चलेंगे. दोनो बात कर खुश हो जाती है.

Kumkum Bhagya 7 August 2019 Full Episode Written Update: पूरब आलिया की शादी की सालगिराह प्रज्ञा को मिला खाने का आर्डर 

https://www.youtube.com/watch?v=G4uckwvcDOY

 

Tags

Advertisement