नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 19 April 2018 Full Episode Written Updates, 9:00 कुमकुम भाग्य में 19 अप्रैल का शो शुरू होता है उस पार्टी से जो कि रखी तो गई है दिशा के होने वाले बच्चे की खुशी के लिये लेकिन लोगो से बचाने के लिये ऐसा बताया जाता है कि पार्टी अभि के जेल से निकलने की खुशी पर दी गई है. दादी दिशा को नजरबट्टू पहनाती है. पार्टी में काफी समय बाद आज अभि और प्रज्ञा का रोमांस देखने को मिलता है. दोनो की प्यार भरी नोक झोक दर्शक काफी दिनों से मिस भी कर रहे थे.
9:10 सिमोनिका को लेकर पुलिस जेल जाती है गाड़ी में सिमोनिका लेडी पुलिस को घूरती है जिसे वो पुलिस वाली उसे डांटती भी है लेकिन सिमोनिका उसे घूरती ही रहती है पुलिस वाली सिमोनिका को मारने के लिये उठती ही है कि अचानक गाड़ी को धक्का लगता है और सिमोनिका पुलिस वालों को चकमा देकर भाग जाती है. साथ ही सिमोनिका पुलिस वाली का बंदूक भी ले जाती है. पूरब का पुलिस दोस्त उसे फोन कर सिमोनिका के भागने की सूचना देती है.
9:15 पूरब प्रज्ञा को बताता है कि सिमोनिका पुलिस वालों को चकमा देकर भाग गई है वो बताता है कि सिमोनिका ने पुलिस वाली की बंदूक भी छीन रखी है जिससे प्रज्ञा और अभि की जिंदगी का डर है. प्रज्ञा पूरब से कहती है कि जो लड़की पुलिस के चंगूल से भाग सकती है तो वो कुछ भी कर सकती है. अभि उन लोगो को समझाता है कि वो अगर घर के आस पास दिखी भी तो पुलिस उसे पकड़ लेगी.
9:20 सिमोनिका वेटर का भेष बदल पार्टी में घूस जाती है पार्टी में ही दादी लोगो को बताती है कि उनकी छोटी बहु यानि दिशा मां बनने वाली है. जिसे सुन सबको खुशी होती है लेकिन वहीं सिमोनिका को काफी गुस्सा आता है वो कहती है कि ये कैसे हो सकता है कि एक तरफ सिमोनिका इन लोगो के कारण परेशान है वहीं प्रज्ञा और अभि यहां खुशियां मना रहे हैं. पूरब और दिशा की खुशी देख अभि प्रज्ञा से कहता है कि वो भी अब जल्द ही पिता बनना चाहता है वो कहता है कि उसे प्रज्ञा जैसी ही प्यारी सी बेटी चाहिये. जिसे सुन प्रज्ञा शर्मा जाती है.
9:28 दोनो को खुश देख आलिया और तन्नु परेशान हो जाती लेकिन अचानक वहां मौजूद सिमोनिका गोली चला देती है लेकिन गोली किसे लगेगी ये जानने के लिये पढ़ते रहिये कुमकुम भाग्य का लाइव अपडेट सिर्फ इनख़बर पर
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…