Kumkum Bhagya 18 October 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य दादी कार की तार से वायर जोड़ कर पुलिस का सायरन बजाती है जिससे गुंडे ना सिर्फ डर के भाग जाते हैं बल्कि पैसे भी वहीं छोड़ जाते हैं.दीशा किसी तरह अपनी रस्सी खोलती है. दादी वहां आ जाती है वो दीशा से पूछती है कि प्रज्ञा और अभि कहां है लेकिन दीशा उन्हे बताती है कि तन्नु ने उन लोगो से झूठ बोला था. दादी को गुस्सा आता है वहीं तन्नु दादी से बदतमीजी से बात करती है दादी दीशा से कहती है कि उन लोगो को मत खोलो लेकिन दीशा दादी को समझाती है और आलिया दादी से माफी मांगती है तो वो उसे खोल देती है.
9.5 कुमकुम भाग्य बिना शादी किये प्रज्ञा और अभि वहां से दुल्हा दुल्हन के कपड़ों में भागने की कोशीश करते हैं लेकिन गांव वाले उन्हे रोकने की कोशीश करते हैं. वो उन्हे कहते हैं कि शादी के बिना वो उन्हे जाने नही देंगे. वहीं उन दोनो की हरकत देख कर वहां के गुंडे उन लोगो को पहचान जाते हैं वो उन्हे कहते हैं कि वो जानते हैं कि वो कौन है.
9.10 कुमकुम भाग्य डर के मारे प्रज्ञा और अभि को वहीं शादी के मंडप पर बैठना पड़ता है वो दोनो एक एक कर शादी की सारी रस्में पूरी करते हैं लेकिन तभी वहां गुंडो का सरदार आ जाता है. वो मंडप के नीचे बैठे उन दोनो का चेहरा देख लेते हैं और उन दोनो को मारने की कोशीश करते हैं.
9.15 कुमकुम भाग्य बहादुरी से प्रज्ञा हाथ में पूजा की थाली लेकर गुंडे के मुंह पर फेंक कर उन लोगो का सामना करती है. वहीं अभि भी गुंडों से भिड़ जाता है. और डटकर सामना करता है. थोड़ी देर में वहां पुलिस आ जाती है और गुंडो को लेकर चली जाती है. कुमकुम भाग्य अभि को गांव की एक औरत बताती है कि उसने ही पुलिस को बुलाया था. साथ ही वो अभि को सलाह देती है कि वो प्रज्ञा से शादी कर ले क्योंकि वो एक बहुत अच्छी लड़की है.
9.20 कुमकुम भाग्य अभि गांव वालों का शुक्रिया करता है और दोनो उन लोगो को कहते हैं कि वो कपड़े बदल कर आ रहे हैं कपड़े बदलते वक्त अभि सोचता है कि एक बार फिर उसने अपनी फुग्गी के साथ वो पल दोबारा जी लिया जिसे वो कभी भुल ही नही सकता है. वहीं प्रज्ञा भी अभि के ख्यालों में खो जाती है.
9.30 कुमकुम भाग्य जहां वो लोग होते हैं वहां दीशा दादी और पूरब पहुंच जाते हैं वो लोग बताते हैं कि कैसे तन्नु ने उन लोगो को झूठी फोन कॉल कर उन लोगो को वहां बुलाया होता है. वो कहते हैं कि कैसे गुंड़े पैसा छोड़कर वहां से भाग गए हैं. वही सब नेहा और तरूण की शादी के लिये मान जाते हैं. लेकिन बड़ा सवाल क्या मिताली उन दोनो को एक होने देगी.
Divyanka Tripathi Dahiya Hot Photo: रेड साड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की नजर आई दिलकश अदा
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…