नई दिल्ली 9 पुलिस से किंग को रिहा करवाने के बाद प्रज्ञा उसे समझाती है कि वो जो कर रहा है उसे नही करना चाहिये. किंग को प्रज्ञा कहती है कि वो उसकी सिर्फ मैनेजर है और उसका काम उसके काम को देखना है ना कि उनकी लाइफ को. वो कहती है कि वो अगर इतनी रात में पुलिस स्टेशन आई है तो सिर्फ कियारा के लिये क्योंकि उसने उन लोगो को सराहा दिया है.
9.5 प्रज्ञा की ये बात सुनकर किंग को गुस्सा आता है और वो वहां बिना प्रज्ञा को लिये आ जाता है. उधर पुलिस स्टेशन में अभि प्रज्ञा की झलक देख लेता है और वो उसे ढ़ूढ़ने लगता है.प्रज्ञा किंग के जाने के बाद टैक्सी लेकर वहां से निकल जाती है.
9.10 प्रज्ञा को वहां से निकलता अभि उसे देख लेता है और जोर जोर से चिल्लता है लेकिन प्रज्ञा तब तक वहां से निकल जाता है. घर आकर किंग अपने को कमरे में बंद कर लेता है. और फिर से शराब पीने लगता है.प्रज्ञा उससे बात करने की कोशीश करती है लेकिन किंग उसे कहता है कि वो ्केला रहना चाहता है.
9.15 वहां घर में अभि अपने को कमरे में कैद कर लेता है. वो बार बार उस बात को याद करता है जहां प्रज्ञा उसे ये कहती दिखती है कि वो किंग की बीवी है और पिछले सात साल से वो उसे जानती है. पूरब और दिशा उससे बात करने की कोशीश करते हैं लेकिन वो बात नही सुनता है.
9.20 अभि कमरे में उसी गुड़िया को पकड़कर बात करता है जो कियारा की डॉल थी. उस डॉल में उसे प्रज्ञा नजर आती है. वो उस गुड़िया को कहता है कि माना की वो उससे गुस्सा है लेकिन वो तो अपने कुमकुम को अपने सर का ताज मानती थी फिर उसने उसे राख में क्यों मिला दिया.
9.25 अभि प्रज्ञा के लिये कहता है कि वो आज से उससे सिर्फ नफरत करेगा.अभि को लगता है कि प्रज्ञा ने किंग को पुलिस स्टेशन से रिहा करवाने के लिये उसकी बीवी होने का जो झूठ कहा है वो सच है.
9.30 अभि अपने को संभालता है और फिर उसी काम में लग जाता है. जो उसे किंग के साथ करना है.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…