नई दिल्ली. Kumkum Bhagya 18 June 2019 Full Episode Written Update : 9. कुमकुम भाग्य के आज के शो में आलिया और दीशा का आमना सामना होता है. आलिया उससे जानने की कोशीश करती है कि वो वहां क्यों आई है वो कहती है कि क्या वो पूरब से पैसे लेने आई है. लेकिन दीशा कहती है कि उसके पास सबकुछ है. आलिया कहती है कि उसके पास पूरब तो नही है लेकिन दीशा कहती है कि उसे पूरब की जरूरत होती तो वो उसे छोड़कर नही जाती. वो कहती है कि आलिया की स्माइल भी उसकी तरह झूठी है. दूसरी तरफ रोहित प्रज्ञा से कहता है कि वो बुरा इंसान है जो सीएम को मारने की कोशीश कर रहा है. वो कहता है कि वो ऐसा नही कर सकता है. प्रज्ञा उसे समझाती है कि उसने एहसास किया वही बड़ी बात है वो ये सब भूल जाएगी और वो भी भूल जाए वो किसी से ये बात नही कहेगी.
9.5 दीशा के सामने पूरब आ जाता है और उसे उसका अतीत घूम जाता है. पूरब उसे देख लेता है लेकिन सोचता है कि वो दीशा नही हो सकती है. क्योंकि वो वापस नही आ सकती है. वहीं कोई कमरे में आती है और रोहित को समझाती है कि वो सीएम को मार दे. सभी वहां आकर रोहित को कहते है कि सीएम की चाल है कि वो उसे सीएम बना देगी. वो लोग कहते हैं कि वो इस दिन के लिये उन लोगो ने बहुत मेहनत की है. प्रज्ञा उन्हे समझाती है लेकिन रोहित नही समझ पाता है.
8.10 रोहित प्रज्ञा को मारता है और कहता है कि वो उसे गलत बात ना बोले. प्राची पावर हाउस के पास जाती है जहां रणवीर आ जाता है प्राची रणवीर की फिर से लड़ाई हो जाती है. रणवीर से गलती से प्राची का दुपट्टा खराब हो जाता है प्राची कहती है कि उसने जानकर उसका दुपट्टा खराब किया है वो कहती है किउसने उसकी टी शर्ट खराब की थी इसलिये उसने उसका दुपट्टा खराब किया है. दोनो को साथ रिया देख लेती है और सोचती है कि दोनो के बीच चक्कर चल रहा है.
8.15 रोहित किसी भी हालत में सीएम को मारना चाहता है. उसका प्लान है कि जैसे ही प्रज्ञा सीएम को मारेगी वो प्रज्ञा को मार देगा. अभि काफी पेरशान होता है वो पूरब को परेशानी का कारण बताता है. पूरब उसकी टेंशन खत्म कर देता है. अभि और विक्रम सीएम के सामने मजाक करते हैं. दूसरी तरफ वो औरत प्रज्ञा को लेकर आती है. वो सीएम पर निशाना लगाने के लिये प्रज्ञा को तैयार करती है.
9.20 प्रज्ञा पर रोहित के लोग प्रेशर बनाते हैं कि वो सीएम को गोली मार दे लेतिन प्रज्ञा के हाथ कांपने लगते हैं. प्रज्ञा जैसे ही उनपर निशाना लगाती है कि तभी उसके सामने अभि की पीठ आ जाती है. वो रूक जाती है लेकिन वो लोग उसे कहते हैं कि उसे गोली चलानी ही होगी. वरना वो लोग प्राची को मार देगें ये सुनकर प्रज्ञा जैसे ही गोली चलाने लगती है तभी वहां अभि का चेहरा आ जाता है प्रज्ञा उसे देखकर रोने लगती है उसके सामने अभि के साथ बिताए पल आ जाते हैं.
9.25 प्रज्ञा सोचती है कि वो किसी भी तरह अभि को नही मारेगी. वो प्राची को देखती है तो समझ जाती है कि अभि को प्राची के बारे मे कुछ नही पता है. वो कहती है कि वो किसी को नही मारेगी जिसके बाद उन लोगो को गुस्सा आ जाता है.
9.30 प्रज्ञा सीएम को मारने के लिये मना कर देती है जिसके बाद उनके लोग प्रज्ञा को मारने की कोशीश करते है. तो वही रिया प्राची से बदला लेने के लिये लाइट बंद कर देती है मौका देखकर प्रज्ञा सभी को एलर्ट कर देती है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…