नई दिल्ली.Kumkum Bhagya 18 june 2018 Full Episode Written Updates, 9. प्रज्ञा घर से जाते वक्त दादी से टकरा जाती है दादी प्रज्ञा को देखकर खुश हो जाती है और कहती है कि वो अपने घर वापस आ जाए क्योंकि अभि पर सिर्फ उसी का हक है. लेकिन प्रज्ञा को अभि की सारी बात याद आ जाती है वो दादी से कहती है कि वो अब इस घर में नही रह सकती है.
9.5 प्रज्ञा के जाने के बाद पूरे घरवाले वहां वापस आ जाते है.दादी घरवालों को कहती है कि प्रज्ञा घर आई थी जिसे सुन तन्नु गुस्सा हो जाती है वो दादी से बदतमीजी भी करती है लेकिन बाकी के घरवाले उसे डांटते है तन्नु अपने कमरे में चली जाती है.
9.10 अभि अपने कमरे में परेशान होकर घूमता है कि अचानक वहां तन्नु पहुंच जाती है वो उस ेकहती है कि उसने प्रज्ञा के लिये उसे धोखा दिया है. वो अभि के कमरे से प्रज्ञा की कुछ यादों को जलाने की कोशीश करती है लेकिन अभि उसे याद दिलाता है कि उसकी शादी सिर्फ एक डील थी.
9.15 तन्नु को अभि बताता है कि वो प्रज्ञा से प्यार करता है लेकिन आज जो प्रज्ञा बनकर आई थी वो प्रज्ञा नही बल्कि उसके दुश्मन की बीवी है.
9.20 अभि तन्नु को बताता है कि वो इस घर में अभि की हार का जश्न मनाने आई थी. वो कहता है कि वो प्रज्ञा से नफरत करता है. जिसे सुन तन्नु को खुशी होती है.
9.25 अभि तन्नु से कहता है कि वो अकेला रहना चाहता है. तन्नु के जाने के बाद अभि रोता है लेकिन वहीं तन्नु को खुशी है कि अभि अब प्रज्ञा से नफरत करने लगा है.
9.30 कियारा अभि के घर सन्नी से मिलने आती है जहां अभि उसको वो डाल वापस करने की कोशीश करता है जिसे देखकर उसे प्रज्ञा की याद आती है. कियारा उसे कहती है कि वो डॉल वो तबतक अपने साथ रखेगी जब तक अभि को उसकी कुक्की नही मिल जाती है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…