नई दिल्ली: कुमकुम भाग्य, 18 जुलाई, फुल एपिसोड, एक तरफ कल प्रज्ञा कियारा को लेने के लिये अभि के घर जाती है तो वहीं दिशा कियारा को उसके घर छोड़ने प्रज्ञा के घर आती है उन दोनो को ही एक दूसरे के बारे में कुछ पता नही होता है कि अचानक प्रज्ञा की गाड़ी खराब हो जाती है और वहां खड़ा अभि उसकी गाड़ी ठीक करता है.
9.5 दिशा को कियारा के कमरे में प्रज्ञा की तस्वीर दिखती है जिसे देख दीशा रोने लगती है. कियारा दीशा को रोता देख समझ नही पाती है कि आखिर उसकी मां कि तस्वीर देख कर वो रो क्यों रही है.
9.10 अभि प्रज्ञा की गाड़ी ठीक करता है अभि उसे कहता है कि उसकी स्माइल आज भी बहुत मासूम है वो उसकी बहुत सारी तारिफ करता है लेकिन प्रज्ञा को वो वक्त याद आता है जब अभि ने उसे घर से बाहर निकाला था. लेकिन वो अभि का चेहरा देख कर स्माइल करने लगती है. अभि प्रज्ञा की साड़ी में हाथ पोछता है. दोनो के बीच काफी प्यार दिखाते हैं.
9.15 बातों ही बातों में अभि प्रज्ञा का जता देता है कि वो अब भी उसी से प्यार करता है.दीशा को घर में रोता देख कियारा कहती है कि वो क्यों रो रही है दीशा उसे कहती है कि प्रज्ञा उसकी बहन है. कियारा दीशा को कहती है कि इससे पहले की उसकी मां आ जाए वो घर से चली जाए क्योकि इस वक्त उसकी मां का मूड ठीक नही होगा.
9.20 दीशा को भी कियारा की बात ठीक लगती है वो वहां से चली जाती है. वो सोचती है कि कियारा प्रज्ञा की बेटी है इसलिये घर में सबको वो इतनी अच्छी लगती है.प्रज्ञा परेशान होकर घर आती है और कियारा से मिलती है.
9.25 अचानक से तन्नु आलिया के कमरे में जाती है और उसे शो करती है कि वो उसकी केयर करती है. आलिया तन्नु को रोकती है और कहती है कि उसे पता है कि वो किसी प्राब्लम में हैं. तन्नु उसे बताती है कि उसे कियारा पंसद नही है.वहीं दीशा कियारा के घर से बाहर निकल कर ठान लेती है कि वो अभि को कियारा के बारे में बता देगी.
9.30 दूसरी तरफ अभि कियारा को लेकर परेशान होता है. वो सोचता है कि कहीं कियारा को कोई परेशानी ना हो. वो सोचता है कि कैसे कियारा और प्रज्ञा बिलकुल एक जैसे हैं. वो सोचता है कि आखिर क्यों उसे कियारा बिलकुल अपने जैसी लगती है. अभि कियारा के घर जाकर उसकी मां से मिलने की सोचता है.
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…