Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान 

Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग का अभि से सीधा सवान 

Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : पार्टी में अभि और किंग दोनो का दिल प्रज्ञा पर रहता है. दोनो आमने सामने आकर ये फैसला करते हैं कि वो लोग एक दूसरे से एक सवाल करेगें जिसके बाद किंग अभि से सीधा सवाल करता है कि क्या वो प्रज्ञा को पंसद करता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : kings direct question to abhi related to pragya
  • January 18, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 18 January 2019 Full Episode Written Updates : 

9. किंग की नजर प्रज्ञा पर रहती है वो प्रज्ञा पर प्यार की नजरों से देखता है. प्रज्ञा किंग के पास जाती है जहां वो उसकी तारिफ कर कहता है कि वो बहुत सुंदर लग रही है और खुश भी. प्रज्ञा किंग को आईलवयू कहती है जिसे सुन किंग खुश हो जाता है लेकिन अगले ही पल प्रज्ञा कहती है कि कियारा ने उसे कहा है कि वो उससे प्यार का इज़हार कर दे और ये बता दे कि वो उससे प्यार करती है जिसे सुन किंग मुस्कुराने लगता है. अभि की नजर भी प्रज्ञा पर होती है तभी पूरब वहां आ जाता है अभि कहता है कि अच्छा है कि किंग को प्रज्ञा से प्यार नही हुआ बरना उन दोनो को अलग करना मुश्किल हो जाता. पूरब कहता है कि वो जाकर प्रज्ञा और उसे पास लाने का प्लान करता है. 

9.5 पूरब स्टेज पर जाकर कहता है कि अब यहां कपल डांस होगा सबसे पहले प्रज्ञा और अभि डांस करते हैं लेकिन बीच में किंग आ जाने के कारण अभि को प्रज्ञा का साथ छोड़ना पड़ता है और किंग और प्रज्ञा डांस करने लगते हैं जिसे अभि देख नही पाता है और म्युजिक बंद कर अंजान बन जाता है कि म्युजिक कैसे बंद हुआ. अभि किंग को कहता है कि प्रज्ञा ने उसके साथ अच्छा डांस किया प्रज्ञा को दादी बुला लेती है और किंग और अभि आमने सामने आ जाते हैं दोनो मन ही मन कहते हैं कि वो प्रज्ञा को पाकर रहेंगे. दोनो एक दूसरे से सीधी बात करते हैं वो कहते हैं कि दोनो ही जानते हैं कि दोनो एक दूसरे से कुछ पूछना चाहते हैं तो क्यों ना दोनो एक दूसरे से वो सवाल कर ही ले. 

Kumkum Bhagya Preview 18 Jan 2019: अभि के सामने किंग ने रखा सवाल- क्या करते हो प्रज्ञा से प्यार !

9.10 दोनो एक सिक्का उछालते हैं जिसमें किंग जीत जाता है वो अभि से पूछता है कि क्या वो प्रज्ञा को पंसद करता है. इससे पहले की अभि उसे कोई जवाब देता बीच में प्रज्ञा आ जाती है वो उसे कहती है कि किंग को चाची बुला रही है. किंग उसे कहता है कि वो हमेशा की तरह जब वो अभि के साथ शराब पीने बैठता है वो बीच में आ जाती है लेकिन प्रज्ञा बहाना बनाती है कि चाची इस शादी से खुश नही है और अगर उन्हे कुछ बुरा लगगे तो ठीक नही होगा. किंग वहां से चला जाता है. 

9.15 किंग के जाने के बाद प्रज्ञा को अभि कहता है कि उसने किंग को वहां से भगा दिया है अब उसका क्या इरादा है जिसपर प्रज्ञा उसे कम पीने के लिये कहती है वो उसे रोकती है लेकिन अभि नही मानता है वो कहता है कि एक तरफ तो वो बीवी होने का हक जताती है और ये भी नही बताती है कि वो उसकी बीवी अभी भी है. अभि सोचता है कि प्रज्ञा वहां नही आती तो वो किंग से पूछ लेता कि उसकी और प्रज्ञा की शादी हुई भी है की नही. 

9.20 पूरब दीशा को छेड़ता है मेंहदी लगे हाथों को देखकर वो दीशा को गले लगा लेता है वो दोनो रोमांस कर रहे होते हैं कि पूरब को दादी बुला लेती है. वहीं अभि ढे़र सारी शराब पीता है जिसे देख कर प्रीज्ञा डर जाती है वो जानती है कि अगर अभि ज्यादा पी लेगा तो उसे प्रज्ञा की जरूरत होगी और वो पार्टी में हंगामा करेगा. प्रज्ञा दीशा से कहती है कि वो अभि को पीने से रोके लेकिन दीशा उसे कहती है कि वो खुद ही उसे रोक ले क्योंकि वो सिर्फ प्रज्ञा की ही सुनेगा जिसे तन्नु सुन लेती है. 

Kumkum Bhagya Preview 18 Jan 2019: अभि के सामने किंग ने रखा सवाल- क्या करते हो प्रज्ञा से प्यार !

9.25 तन्नु प्रज्ञा के पास आती है और उसे कहती है कि वो किस हक से दीशा से अभि को कम पीने की सलाह दे रही थी. प्रज्ञा उसे कहती है कि वो तो उसकी बीवी है वो ही रोक ले अभि को पीने से जिसके बाद तन्नु अभि को पीने से रोकने के लिये जाती है. दूसरी तरफ निखिल तन्नु के कहने पर डॉक्टर के पास जाता है और पता लगाने की कोशीश करता है कि वो मेहरा फैमली के लिये किस रिपोर्ट को तैयार कर रही है जिसके बाद डॉक्टर उसे कुछ नही बताती है वो उसे सिक्योरिटी से पकड़ा देती है और उसकी फोटो भी खिंच लेती है जिसे दिखा कर वो उसे कहती है कि उसने कुछ भी बुरा किया तो वो उसकी फोटो पुलिस को दे देगी. 

9.30 तन्नु अभि के पास जाती है और उसे कहती है कि उसने ज्यादा पी ली है जिसपर अभि उसे कहता है कि वो भी ज्यादा कर रही है वो उसे किस हक से रोक रही है तन्नु कहती है कि वो उसे उसकी बीवी होने के हक से रोक रही है जिसके बाद अभि उसे कहता है कि वो प्रज्ञा को बुलाकर लाए प्रज्ञा कहेगी तो वो पीना बंद कर देगा. 

 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=zVxp4taFsuI

Tags

Advertisement