मनोरंजन

Kumkum Bhagya 18 February 2019 Full Episode Written Update : अभि और प्रज्ञा बंधे एक डोर में दोनो की हुई शादी

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 18 February 2019 Full Episode Written Update :
9. नेहा और तरूण के मंडप में आज प्रज्ञा और अभि की शादी हो जाती है. वो दोनो खुशी खुशी एक साथ हो जाते हैं पूरा घर उन दोनो को आशिर्वाद देते हैं दादी प्रज्ञा को देखकर कहती है कि वो सिर्फ प्रज्ञा को इस घर में वापस देखना चाहती थी वो कहती है कि प्रज्ञा ही उनकी बहु है. किंग अकेले में जाकर रोता है वो कियारा के बचपन के पल को याद करता है कि कैसे वो उसे पहली बार गोद में लिया था किंग याद करता है कि उसके साथ बिताए हर पल उसके लिये कितने महत्तव रखते हैं. किंग उसे याद कर रो रहा होता है कि वहां कियारा आ जाती है.

कियारा को देखकर किंग चुप हो जाता है लेकिन कियारा की नजर से उसके आंसू छुप नही पाते हैं. वो किंग को गले लगा लेती है वो किंग को कहती है कि वो भले ही वो अभि के साथ रहे लेकिन वो ही उसके डेड रहेंगे और वो उनकी प्रिसेंस. किंग कियारा को गले लगा लेता है वो उससे कहता है कि वो अभि से ज्यादा प्यार करती है कि उससे जिसपर कियारा कहती है कि वो जब से अभि से मिली है वो उसे ही प्यार करती है कि जिसे सुन कर किंग रो पड़ता है.

दीशा पूरब को कहती है कि वो बहुत खुश होती है वो कहती है कि प्रज्ञा को वो इस घर में देखना चाहती थी वो कहती है कि वो कियारा को आज संभाल लेगी वो कहती है कि वो चाहती है कि अभि और प्रज्ञा आज अकेले में रहेंगे. वो कहती है कि अगर अब उन लोगो की जिंदगी में तन्नु आती है तो वो उसे नही छोड़ेगी जिसे तन्नु सुन लोती है वो गुस्से से नीचे आती है जहां अभि छुप कर प्रज्ञा को देख रहा होता है.

दीशा अभि और प्रज्ञा का रोमांस करते देख तन्नु को गुस्सा आ जाता है वो किंग के पास जाती है और उसके आगे सारा गुस्सा निकाल देती है वो उसे कहती है कि वो कैसे अपनी बीवी को किसी और के साथ देख सकता है वो कहती है कि लोग ये सोचेंगे की शायद वो नामर्द है तभी अभि को प्रज्ञा ले गया जिसे सुनते ही किंग तन्नु के हाल पर जोर का चांटा लगा देता है. वो तन्नु से कहता है कि वो प्रज्ञा से प्यार करता है और उसके लिये वो कुछ भी कर सकता है लेकिन गुस्साई तन्नु उसे कहती है कि वो अपनी कमजोरी को प्यार का नाम दे रहा है वो ये कहकर वहां से निकल जाती है.

अभि को मिताली कहती है कि वो नेहा की बिदाई कर लेगी वो कहती है कि वो जाकर प्रज्ञा के साथ कमरे में आराम करे अभि प्रज्ञा को गोद में लेकर कमरे में चला जाता है जिसे किंग और तन्नु दोनो देख कर गुस्सा हो जाते हैं. प्रज्ञा अभि को कहती है कि उसे वो नीचे उतार दे लेकिन उसे शर्म आ जाती है दूसरी तरफ पूरब और दीशा पहले से ही अभि के कमरे में होते हैं वो दोनो जैसे ही देखते हैं कि अभि प्रज्ञा के साथ कमरे में आ रहा है वो दोनो बाशरूम में छुप जाते हैं जिसके बाद वो दोनो देखते हैं कि कमरे में प्रज्ञा और अभि कियारा को बुलाने की बात कर रहें होते हैं जिसके बाद दीशा बाहर आ जाती है.

दीशा को कमरे में देखकर प्रज्ञा उसपर गुस्सा करती है वो पूरब को भी डांटती है लेकिल उल्टा दीशा ही उसे कहता है कि वो लोग आज भी कियारा के बारे में बात कर रहें है वो उसे कहती है कि कियारा आज उन लोगो के साथ सो जाएगी वो कहती है कि वो सन्नी की बहन है और घऱ में पहली बार आई है तो वो उन लोगो के साथ सोएगी.

दीशा और पूरब कमरे से बाहर निकल जाती है जिसके बाद अभि कमरा बंद करता है लेकिन कमरे को अंदर से बंद करता देख तन्नु देख लेती है और वो वहां किसी मौके की तलाश में में दिखती है लेकिन बड़ा सवाल ये कि तन्नु का अगला क्या कदम होगा अभि और प्रज्ञा को दूर करने के लिये.

Aanchal Pandey

Recent Posts

50 की उम्र में भी दिखेंगे जवान, बस दूध में डालकर इस चीज का कर लें सेवन, मिलेंगे अद्भुत फायदे

आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…

21 minutes ago

Chhota Rajan: तिहाड़ में बंद छोटा राजन की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…

21 minutes ago

अंबानी जैसा अमीर बनना है तो सुबह उठकर न करें ये काम, वरना हमेशा फैलानी पड़ेगी झोली

वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…

22 minutes ago

रश्मिका मंदाना को लगी चोट, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की शूटिंग पर लगा ब्रेक

फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…

39 minutes ago

मेरठ हत्याकांडः गठरी बोरी और बेड में मिली पत्नी और बेटियों की लाशें, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा पांचो का गला

राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…

49 minutes ago

गैंगस्टर के जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने सिखाया सबक और कराई परेड

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…

57 minutes ago