नई दिल्ली :Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि किसी भी हालत में प्रज्ञा की सच्चाई जानने की कोशीश करता है. लेकिन वो क्या करे क्योंकि प्रज्ञा सच बोल नही रही है. और वो किंग को उसके पास जाने नही दे रही थी. अभि कहता है कि वो लोग एक खेल खेलेंगे जो ट्रूथ एण्ड डेयर खेलेंगे. वो कहता है कि खेल भले ही पुराना होगा लेकिन उसके नियम नए होंगे. वो लोगो खेल खेलने लगते हैं एक एक कर सब खेल खेलते हैं. तन्नु की बारी में उसे डेयर के लिये आटा गूथने के लिये दादी कहती है और तन्नु के साथ किचन में चली जाती है.
9.5 खेल में सिर्फ किंग प्रज्ञा और अभि होते हैं. ऐसे में अभि को मौका मिल जाता है कि उसके मन में जितने भी सवाल है. वो किंग से कहता है कि कियारा की क्या उम्र है जो किंग नही बता पाता है जिसके बाद प्रज्ञा पर जब बोतल रूकती है तो अभि उसे कहता है कि क्या वो अपने पति से प्यार करती है जिसके बाद वो अभि की तरफ देखकर कहती है कि वो अपने पति से सबसे ज्यादा प्यार करती है. कुमकुम भाग्य किंग समझ जाता है कि प्रज्ञा अपने पहले पति के लिये ये बात कह रही है.
9.10 किंग अभि को चैलेंज देता है कि वो मिर्च खाए या फिर ट्रूथ चुने लेकिन अभि ये देखना चाहता है कि क्या उसे हरी मिर्ची खाते देख ्प्रज्ञा रोकेगी. कुमकुम भाग्य क्योंकि सिर्फ प्रज्ञा ही है जो ये जानती है कि उसे मिर्च बिलकुल सहन नही होती है. वो मिर्च खाने लगता है पहले तो प्रज्ञा उसे रोकने की कोशीश करती है लेकिन बाद में वो चुप हो जाती है.
9.15 तन्नु को शक होता है कि अभि के दिल में कुछ चल रहा है तभी वो गेम के नियम बदल रहा है. लेकिन दादी उसे किचन में ले जाती है और वो नही देख पाती है कि अभि वहां क्या कर रहा है. कुमकुम भाग्य वहीं इस खेल के बहाने नेहा और तरूण पास आते हैं.
9.20 कुमकुम भाग्य अभि ढ़ेर सारी हरी मिर्च खा लेता है जिसके बाद वो खूब सारा पानी पीने लगता है. प्रज्ञा वहां शहद लेकर जाती है. लेकिन अभि उसे नही पीता है. अभि कहता है कि वो झूठा दिखावा कर रही है वो उसे कहता है कि वो ये ना समझे की वो ऐसा करके उसे कियारा से अलग नही कर सकती है वो कहता है कि वो कल ही कियारा का सारा सच जान लेगा जिसे सुन प्रज्ञा परेशान हो जाती है.
9.25 प्रज्ञा घर आती है जहां उसे सन्नी और कियारा नही दिखाई देते है वो नौकर से पूछती है तो वो बताता है कि वो दोनो सो चुके हैं. किंग परेशान है और सोचता है कि वो आलिया वाली बात प्रज्ञा से पूछे लेकिन फिर वो चुप हो जाता है वो सोचता है कि प्रज्ञा को जब अपना अतीत बताना होगा तो वो खुद बता देगी.
9.30 प्रज्ञा समझ जाती है कि किंग परेशान है लेकिन वो उससे नही पूछती है उसे लगता है कि कहीं उसके बारे में किंग को पता तो नही चल गया. वहीं वो सोचती है कि अगर किंग को कुछ भी पता होता तो वो जरूर उससे पूछता. कुमकुम भाग्य वहीं अभि अपने घर में कियारा को मिस करता है वो उसके साथ रहना चाहता है और रोने लगता है.
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…
बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…
नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…