Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का सच जानने को बेताब अभि 

Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा का सच जानने को बेताब अभि 

Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates कुमकुम भाग्य एक खेल के बहाने अभि प्रज्ञा से कियारा का सच जानने की कोशीश करता है लेकिन वो कुछ नही जान पाता है जिससे परेशान हो जाता है. वो प्रज्ञा से कहता है कि हो सकता है कि कल उसे कियारा का सारा सच सामने आ जाए.

Advertisement
Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: abhi mad to know the truth of kiyara  
  • December 18, 2018 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली :Kumkum Bhagya 18 December 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य अभि किसी भी हालत में प्रज्ञा की सच्चाई जानने की कोशीश करता है. लेकिन वो क्या करे क्योंकि प्रज्ञा सच बोल नही रही है. और वो किंग को उसके पास जाने नही दे रही थी. अभि कहता है कि वो लोग एक खेल खेलेंगे जो ट्रूथ एण्ड डेयर खेलेंगे. वो कहता है कि खेल भले ही पुराना होगा लेकिन उसके नियम नए होंगे. वो लोगो खेल खेलने लगते हैं एक एक कर सब खेल खेलते हैं. तन्नु की बारी में उसे डेयर के लिये आटा गूथने के लिये दादी कहती है और तन्नु के साथ किचन में चली जाती है.

9.5 खेल में सिर्फ किंग प्रज्ञा और अभि होते हैं. ऐसे में अभि को मौका मिल जाता है कि उसके मन में जितने भी सवाल है. वो किंग से कहता है कि कियारा की क्या उम्र है जो किंग नही बता पाता है जिसके बाद प्रज्ञा पर जब बोतल रूकती है तो अभि उसे कहता है कि क्या वो अपने पति से प्यार करती है जिसके बाद वो अभि की तरफ देखकर कहती है कि वो अपने पति से सबसे ज्यादा प्यार करती है. कुमकुम भाग्य किंग समझ जाता है कि प्रज्ञा अपने पहले पति के लिये ये बात कह रही है. 

9.10 किंग अभि को चैलेंज देता है कि वो मिर्च खाए या फिर ट्रूथ चुने लेकिन अभि ये देखना चाहता है कि क्या उसे हरी मिर्ची खाते देख ्प्रज्ञा रोकेगी. कुमकुम भाग्य क्योंकि सिर्फ प्रज्ञा ही है जो ये जानती है कि उसे मिर्च बिलकुल सहन नही होती है. वो मिर्च खाने लगता है पहले तो प्रज्ञा उसे रोकने की कोशीश करती है लेकिन बाद में वो चुप हो जाती है.

9.15 तन्नु को शक होता है कि अभि के दिल में कुछ चल रहा है तभी वो गेम के नियम बदल रहा है. लेकिन दादी उसे किचन में ले जाती है और वो नही देख पाती है कि अभि वहां क्या कर रहा है. कुमकुम भाग्य वहीं इस खेल के बहाने नेहा और तरूण पास आते हैं. 

Kumkum Bhagya 13 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने क्यों बताया कियारा को किंग की बेटी 

9.20 कुमकुम भाग्य अभि ढ़ेर सारी हरी मिर्च खा लेता है जिसके बाद वो खूब सारा पानी पीने लगता है. प्रज्ञा वहां शहद लेकर जाती है. लेकिन अभि उसे नही पीता है. अभि कहता है कि वो झूठा दिखावा कर रही है वो उसे कहता है कि वो ये ना समझे की वो ऐसा करके उसे कियारा से अलग नही कर सकती है वो कहता है कि वो कल ही कियारा का सारा सच जान लेगा जिसे सुन प्रज्ञा परेशान हो जाती है. 

9.25 प्रज्ञा घर आती है जहां उसे सन्नी और कियारा नही दिखाई देते है वो नौकर से पूछती है तो वो बताता है कि वो दोनो सो चुके हैं. किंग परेशान है और सोचता है कि वो आलिया  वाली बात प्रज्ञा से पूछे लेकिन फिर वो चुप हो जाता है वो सोचता है कि प्रज्ञा को जब अपना अतीत बताना होगा तो वो खुद बता देगी. 

9.30 प्रज्ञा समझ जाती है कि किंग परेशान है लेकिन वो उससे नही पूछती है उसे लगता है कि कहीं उसके बारे में किंग को पता तो नही चल गया. वहीं वो सोचती है कि अगर किंग को कुछ भी पता होता तो वो जरूर उससे पूछता. कुमकुम भाग्य वहीं अभि अपने घर में कियारा को मिस करता है वो उसके साथ रहना चाहता है और रोने लगता है.

Kumkum Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने प्रज्ञा को क्यों दी सात दिन की मौहलत 

https://www.youtube.com/watch?v=HM1_AqSISXs

Tags

Advertisement