नई दिल्ली : कोर्ट में अवंतिका का पूरा प्लान बिलकुल वैसे ही चल रहा होता है जैसा वो चाहती थी. अभि की सारी प्रापर्टी अपने नाम कर लेने के बाद वो कोर्ट में मुकर जाती है. वकील से बात करते प्रज्ञा सुन लेती है और वो उससे सारे राज उगलवा कर रिकोर्ड कर लेती है. सिमोनिका का पता वो जेल में बंद संग्राम को भ बताती है और वहां से उसे छुड़ाकर सिमोनिका के सामने खड़ा कर देती है. अंवतिका बनी सिमोनिका संग्राम के सामने सब कुछ कबूल कर लेती है जिसे भी प्रज्ञा रिकोर्ड करती है.
कोर्ट में अंवतिका ही सिमोनिका है ये प्रूफ करने के लिये वकील उसकी फिंगर इंम्प्रैशन लेने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा वहां भी उसके उंगली में लगी परत उतार कर ये साबित कर देती है कि अपनी पहचान छुपाने के लिये ही अंवतिका ने ये सारा खेल खेला है.सारी रिकोर्डिंग और फिंगर प्रिंट्स अंवतिका के खिलाफ होते हैं जिसके बाद कोर्ट में खुद वो कबूल कर लेती है कि वो ही सिमोनिका है और इतना ही नही वो प्रज्ञा पर जानलेवा वार भी करती ह, लेकिन पुलिस वाले उसे पकड़ कर वहां से ले जाते हैं कोर्ट अभि को बाइज्जत बरी कर देता है जिसके बाद घर में काफी खुशी भरा माहौल भी होता है.
घर आकर अभि प्रज्ञा से पूछता है कि उसे कैसे अंवतिका पर शक हुआ जिसके जवाब में प्रज्ञा उसे कहती है कि जैसे ही अंवतिका ने उससे अभि की सारी प्रापर्टी उसके नाम लिखवाने को कहा वो समझ गई थी कि कोई भी पैसो के लिये अपनी पूरी जिंदगी जेल में नही रह सकता और ऐसा जूनून सिर्फ सिमोनिका में ही था.
घर के खुशी भरे माहौल के बीच अचानकर दिशा बेहोश हो जाती है जिससे सारे घरवाले परेशान हो जाते है लेकिन जैसे ही डॉक्टर वहां से जाती है प्रज्ञा खुश हो जाती है कारण दिशा मां बनने वाली है. जिस खुशी में सारे घर वाले पार्टी मनाने की तैयारी भी करते हैं, लेकिन इन सब के बीच आलिया काफी दुखी हो जाती है और रोने लगती है कि पूरब उसका कभी नही हो पाया और आज वो दिशा के बच्चे का बाप बनने वाला है लेकिन यहां तन्नु उसे सहारा देकर संभालती है.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…