Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में खाई नींद की गोलियां

Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची की जान खतरे में खाई नींद की गोलियां

Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Updates: रिया अभि का नाम लेकर प्राची को कॉलेज से निकलवा देती है जो अभि जान जाता है. प्राची आत्महत्या करने की कोशीश करती है जिसके बाद प्रज्ञा अभि को दोशी मान उससे लड़ने उसके घर जाती है कि तभी...

Advertisement
Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Updates: prachi’s life is in danger had sleeping pills
  • May 17, 2019 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 17 may 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्राची को रेस्टिकेट करने की खबर फैल जाती है. सभी कॉलेज के बच्चे उसे कातिल कहने लग जाते हैं. वो लोग उसे चिढ़ाते है और कहते हैं कि वो कॉलेज से ही नही बल्कि दिल्ली से निकल जाना चाहिये. प्राची परेशान होकर वहां से निकल जाती है. वो घर आती है और अपने कमरे में बंद हो जाती है. प्राची नींद की गोलियां हाथ में लेकर कहती है कि वो किसी को नही मार सकती है. वो गोलियां खाने ही वाली होती है कि प्रज्ञा अंदर आकर उसे रोक लेती है। वो प्रज्ञा के गले लग कर जोर जोर से रोती है. 

9.5 मीरा ्अभि को आलिया और रिया के बारे में बताती है. लेकिन वो कुछ बता नही पाती है. प्रज्ञा प्राची को डांटती है कि वो उसे कहती है कि वो ऐसा कैसे कर सकती है. प्रज्ञा प्राची को कहती है कि वो मेहरा के पास जाएगी और उन लोगो से सवाल करेगी कि वो लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं. प्राची प्रज्ञा को मना करती है लेकिन वो नही मानती है और अभि के घर के लिये निकल जाती है. 

9.10 अभि के पास रिया के कॉलेज से प्रिसिंपल का फोन आता है. वो उसे कहते हैं कि रिया ने उन्हे बताया कि वो चाहते हैं कि प्राची को कॉलेज से निकाल दिया जाए तो उन लोगो ने ऐसा ही किया. अभि को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है वो प्रिसिंपल को कहता है कि वो ऐसा नही चाहता है और वो कहता है कि वो कॉलेज आ रहा है बात करने के लिये. एक तरफ अभि घर से निकलता है और दूसरे तरफ प्रज्ञा घर आती है. 

Kumkum Bhagya 10 may 2019 Full Episode Written Update: किचन में फंसी प्रज्ञा को अभि ने बचाया लेकिन क्या होगा आमना सामना

9.15 कॉलेज में रिया अपने दोस्तों को कहती है कि उसने प्राची को कॉलेज से बाहर निकाल दिया है. सभी बहुत खुश होते हैं वो कहते हैं कि उन लोगो ने भी प्राची को काफी परेशान किया लेकिन वो ये देखने के लिये वहां नही थी. रिया बताती है कि उसने रणवीर को प्राची से बात करते देखा जिससे उसे गुस्सा आ गया था. उसके दोस्त उसे कहते हैं कि रणवीर को किसी और लड़की के साथ देखकर वो जलन महसूस कर रही थी. 

9.20 प्रज्ञा अभि के घर आती है और जोर जोर से चिल्लाती है जहां उसका सामना मीरा से हो जाता है. मीरा उसे समझाने की कोशीश करती है लेकिन गुस्से में प्रज्ञा किसी की बात नही सुनती है. वो सिढ़ियां चढ़ती हुई उपर जाती है. मिताली भाभी नीचे आती है वो प्रज्ञा को देख नही पाती है. मीरा उन्हे कहती है कि वो प्राची की मां से बात करने के लिये उसके साथ चले लेकिन मिताली मना कर देती है. 

Kumkum Bhagya 16 may 2019 Full Episode Written Update: प्राची पर गिरा दुखों का पहाड़ क्या अभि प्रज्ञा देगें साथ

9.25 प्रज्ञा को अभि दिखाई नही देता है. प्रज्ञा मीरा से पूछती है कि मिस्टर मेहरा कहां है लेकिन मीरा बताती है कि वो घर में नही है. वो प्रज्ञा को कहती है कि वो अच्छे इंसान है कल बहुत सारे लोग बिमार हो गए थे. जिसपर प्रज्ञा कहती  है कि बिमार लोग तो ठीक हो जाते हैं लेकिन आज प्राची को कुछ हो जाता है तो वो क्या करती. 

9.30 रिया को उसके दोस्त कहते हैं कि उसके पापा उसे ढ़ूढ़ रहें हैं. वो कहते हैं कि प्रिसिंपल ने फोन कर उन्हे ये बता दिया है कि प्राची को रिया ने उनका नाम लेकर रेस्टिकेट किया है. रिया डर जाती है वो कहती है कि उसके पिता पहले उसे कभी नही डांटते थे लेकिन प्राची के आने के बाद वो उससे कम प्यार करने लगे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=s8d1DyGYidU

Tags

Advertisement