Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 17 June 2019 Full Episode Written Update: परिवार के लिये एक बार फिर मुश्किल में फंसी प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 17 June 2019 Full Episode Written Update: परिवार के लिये एक बार फिर मुश्किल में फंसी प्रज्ञा

Kumkum Bhagya 17 june 2019 Full Episode Written Update: अभि की पार्टी में प्रज्ञा को गुंडे सीएम को मारने के लिये लेकर आते हैं. वहीं आज दीशा और आलिया का भी आमना सामना होता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 17 june 2019 Full Episode Written Update: for family once again pragya is in trouble
  • June 17, 2019 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली –  Bhagya 17 june 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य की शुरूआत होती है अभि की पार्टी से जहां रिया किसी भी हातल में रणवीर और प्राची को पास नही आने देना चाहती है जिसके लिये वो उसका पीछा करती है. अभि की पार्टी में सीएम भी आने वाले होते हैं. जिसके लिये वहां प्रज्ञा को कुछ गुंडे उसे सीएम को मारने के लिये मौहरा बना लेते हैं. वहीं मिताली से मीरा को पता चलता है कि रिया प्राची के पीछे है. मिताली को मीरा कहती है कि उसकी गलती है जो उसने रिया को छूट दे दी जिसे आलिया सुन लेती है और मीरा को कहती है कि उसका कोई बच्चा नही है ना ही उसे बच्चा पालने का कोई अनुभव है वो कहती है कि वो रिया को कुछ ना कहे. 

Kumkum Bhagya 13 June 2019 Full Episode Written Update: अभि के बिमार होने पर रिया ने दिया प्रज्ञा को अवाज

गुंडे प्रज्ञा को लेकर अभि की पार्टी में आते हैं वो प्रज्ञा को डराते हैं कि अगर उसने सीएम को नही मारा तो वो उसके पति और बच्चों को मार देंगे. प्रज्ञा को रणवीर देख लेता है और उससे प्राची के बारे में बात करने की कोशीश करता है लेकिन प्रज्ञा उसे वहां से जाने के लिये कहती है. रणवीर को काफी अजीब लगता है. 

मिताली मीरा को समझाती है कि वो आलिया से दुश्मनी मोल ना ले वो कहती है कि भले ही घर अभि चला रहा हो लेकिन घर में राज और ऑर्डर आलिया के ही चलते हैं वो कहती है कि अभि की जिंदगी से प्रज्ञा और पूरब की जिंदगी से दीशा को भेजने में भी आलिया का ही हाथ है. मीरा उसे कहती है कि वो ये सब उसे क्यों बता रही है मिताली उसे बताती है कि वो जिन दो लोगो से सबसे ज्यादा प्यार करती है उन्हे आलिया भी उन्हे ही प्यार करती है. 

Kumkum Bhagya 14  June 2019 Full Episode Written Update: मीरा को क्यों हो रही है प्रज्ञा से जलन  

पार्टी में दीशा भी एक मीडिया की ओर से आई होती है तभी प्राची उससे टकरा जाती है. प्राची उससे माफी मांगती हैं. लेकिन वो प्राची को समझाती है कि इतनी बार माफी नही मांगनी चाहिये वरना लोगो को उसकी गलती ही दिखाई देगी. प्राची कहती है कि वो उसे बिलकुल उसकी मां की तरह ही समझा रही है जिसपर दीशा उसे कहती है कि हर मां एक जैसी ही होती है. प्राची के जाने के बाद दीशा मन में कहती है कि उसे लगा जैसे वो प्रज्ञा से बात कर रही हो. 

मीरा से मिताली कहती है कि वो आलिया से दूर रहे लेकिन मीरा कहती है कि वो आलिया को सबक सीखा कर रहेगी और ये सबके सामने प्रूफ करेगी की वो गलत है जिसके बाद वहां आलिया आ जाती है और उन दोनो की बात सुन लेती है. वो मीरा को कहती है कि उसमें कोई क्लास नही है. वहीं वो मिताली पर भी वार करती है और कहती है कि वो घर वालों की जगह बाहर वालों से ज्यादा करीबी हो रही है. 

Kumkum Bhagya 12 June 2019 Full Episode Written Update: प्राची ने की अभि की तारिफ प्रज्ञा ने लगाया रिया को गले

प्रज्ञा को गुंडे सीएम को टारगेट करने के लिये कहते हैं लेकिन प्रज्ञा के हाथ कांपते हैं. वहीं पार्टी में दीशा और आलिया एक बार फिर आमने सामने होते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=EzcwX4U9TCY

 

 

Tags

Advertisement