Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा अभि और प्रज्ञा मिलेंगे एक साथ

Kumkum Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा अभि और प्रज्ञा मिलेंगे एक साथ

Kumkum Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Updates: दीशा देख लेती है कि कियारा को सीढ़ियों से गिराने के पीछे तन्नु का हाथ था. वो उसके कमरे में जाकर कियारा के लिये लड़ती है. प्रज्ञा अभि के घर कियारा को लेने आती है लेकिन वहां कियारा उसे नही मिलती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Updates: kiyara abhi and pragya will meet together
  • July 17, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 17 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा को तन्नु सीढ़ियों पर तेल गिरा कर बदला लेती है. जिसे दिशा देख लेती है. वो तन्नु के कमरे में जाती है और उसे कहती है कि वो कियारा की मौसी की तरह है और उसने उसे चोट पहुंचा कर बुरा किया. उसने कहा की वो अब ये बात अभि को बता देगी. जिसे सुन तन्नु परेशान हो जाती है वो उसे रोकती है और माफी मांगती है.

9.5 कियारा और अभि खेल खेलते हैं जिसमें वो मिलकर सन्नी को हरा देते हैं सन्नी उन दोनो से नराज हो जाता है. कियारा को याद आता है कि उसने प्रज्ञा को ये नही बताया कि वो अब ठीक हो गई है. कियारा अभि को बताती है कि उसकी मम्मी कितनी नखरे वाली है वो कहती है कि वो यहां आ गई तो दोबारा उसे यहां कभी नही आने देगी. वो कहती है कि किसी भी तरह प्रज्ञा को सन्नी के घर नही आना चाहिये.

9.15 प्रज्ञा अभि के घर के पास ही होती है कि अचानक उसके पास कियारा का फोन ता है कियारा दीशा के साथ घर जाती है. वो उसे कहती है कि वो अपने घर पहुंच चुकी है तो वो सन्नी के घर ना जाए. दीशा कियारा के साथ उसके घर जाती है लेकिन वहां उसे कोई नही मिलता है. दीशा को कियारा के कमरे में प्रज्ञा की तस्वीर दिखाई देती है जिसे देख दीशा हैरान हो जाती है.

9.25 कियारा का फोन आते ही प्रज्ञा ड्राइवर को घर चलने के लिये कहती है कि अचानक उसे वहां सामने अभि खड़ा दिखता है. प्रज्ञा सोचती है कि अभि ने कहीं कियारा को देख तो नही लिया क्योंकि जो भी कियारा को देखेगा वो समझ जाएगा की वो उसी की बेटी है क्योंकि कियारा की सभी आदतें उससे मिलती है.

9.30 प्रज्ञा की गाड़ी खराब हो जाती है और वो कार से उतर कर खड़ी हो जाती है. लेकिन वो जैसे ही ड्राइवर के पास आती है देखती है कि अभि ही उसकी कार ठीक कर रहा होता है.

Dhadak Box Office Collection Prediction Day 1: जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर की धड़क क्या पहले दिन सैराट की कमाई को देगी मात

Tags

Advertisement