Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: किंग के सामने खुला कियारा का राज 

Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: किंग के सामने खुला कियारा का राज 

Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को किंग से साथ नाचता देख अभि को गुस्सा आ जाता है वो उन दोनो के बीच में जाता है और प्रज्ञा को धमकी देता है कि वो किंग को सच बताएगी कि वो सब कुछ बता दे जिसके बाद प्रज्ञा हैरान रह जाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates: kiyara's truth open in front of king
  • December 17, 2018 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 17 December 2018 Full Episode Written Updates:

9.  आज के शो की शुरूआत होती है तन्नु और दीशा की लड़ाई से. दीशा का फोन तन्नु के धक्के से गिर जाता है वो उसे कहती है कि वो देख के चल नही सकती है क्या लेकिन तन्नु उल्टा उसे कहती है कि उसे मंहगे फोन रखने का शौक है तो अपने पति से कहे की ज्यादा कमाया करे वो कहती है की पूरब उसके पति के पैसे पर ऐश कर रहा है. तन्नु को उसकी बात पर गुस्सा आता है लेकिन वो कंट्रोल कर वहां से निकल जाती है. 

9.5 तरूण नेहा को लेकर टेबल के नीचे चला जाता है वो कहता है कि बाहर घर वाले उसे बात नही करने देते हैं वो कहता है कि घरवालों को देखकर वो परेशान भी होती है. नेहा तरूण को कहती है कि उन दोनो की मम्मी एक दूसरे को पंसद नही करती हैं ऐसे में कहीं वो दोनो सबकुछ ठीक करते करते खुद ना लड़ पड़े. टेबल के नीचे मिताली उन दोनो को देखकर बहाल करने का सोचती है. वो घरवालों को लेकर टेबल के नीचे झांकती है लेकिन वो दोनो वहां नही होते हैं और वो लोग मिताली को गलत ठहराते हैं. 

Kumkum Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने प्रज्ञा को क्यों दी सात दिन की मौहलत 

9.10 तरूण और नेहा वक्त रहते वहां से निकल जाते हैं और डीजे के पास चले जाते हैं वो घरवालों को कहते हैं कि सब डांस करने चले जिसके बाद अभि बहाना कर वहां से निकल जाता है वो कहता है कि कोई और भी जरूरी काम है जो वो करना चाहता है और आज ही उसे खत्म कर देगा. 

9.15 सन्नी और कियारा घर में वो बात करते हैं कि कियारा के असली पिता कौन है. सन्नी दीशा को फोन करता है लेकिन वो फोन नही उठा पाती है. सन्नी को परेशान देखकर कियारा उसे कहती है कि वो परेशान ना हो क्योंकि वो जानती है कि उसका असली पिता कौन है जिसके बाद वो दोनो खाना खाने लग जाते हैं. 

 

Kumkum Bhagya 14 December 2018 Full Episode Written Updates: अभि ने प्रज्ञा को क्यों दी सात दिन की मौहलत 

9.20 अभि बहाना बनाकर वहां से निकल जाता है वो किंग को कहता है कि उसे उससे बात करनी है वो दोनो ड्रिंक करने के लिये बार में जाते हैं लेकिन प्रज्ञा समझ जाती है कि किंग से अभि कियारा के बारे में बात करना चाहता है वो किंग को डांस करने का फोर्स करती है और उसे बहाने से वहां से ले जाती है. अभि प्रज्ञा और किंग को देखकर जलन महसूस करता है वो सोचता है कि उसने कई दफा प्रज्ञा को पूछने की कोशीश की लेकिन उसने कियारा के बारे में कुछ नही बताया है. 

9.25 अभि बहुत ड्रिंक पी लेता है. वो किंग और प्रज्ञा के बीच में जाकर खड़ा हो जाता है वो प्रज्ञा को कहता है कि वो किंग को सच बताएगी कि वो बताए. प्रज्ञा समझ नही पाती है कि आखिर वो क्या कर रहा है. वहीं मिताली राज को अकेले में लेकर जाती है वो उससे कहती है कि प्रज्ञा और अभि का प्यार अभी तक खत्म नही हुआ है और वो दोनो अपने प्यार के खातिर साथ रहने के लिये ही उनकी बेटी की शादी तरूण से करवा रहे हैं. 

9.30 अभि को प्रज्ञा कहती है कि उसने बहुत पी रखी है लेकिन अभि उसे कहता है कि वो उसके साथ डांस करना चाहता है लेकिन प्रज्ञा उसे मना कर देती है. वो कहता है कि वो लोग ट्रूथ और डेयर का खेल खेलना चाहता है. 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=J36V3Nah4Sc

Tags

Advertisement