Kumkum Bhagya 17 August 2018 Full Episode Written Updates: अस्पताल में किंग देखता है कि अभि का परिवार प्रज्ञा के लिये दुआ कर रहा है. वो अभि को भी भगवान के सामने प्रज्ञा के लिये रोता देखता है जिसके बाद वो अभि के सामने आकर सवाल करता है लेकिन क्या प्रज्ञा और अभि के बीच के रिश्ते को वो जान पाएगा.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 17 August 2018 Full Episode Written Updates:
9. अस्पताल में जो भी होता है उससे किंग को शक होता है कि आखिर अभि का परिवार प्रज्ञा के लिये इतना परेशान क्यों है क्यों हर कोई उसकी सलामती की दुआ कर रहा है. वहीं पूरब परेशान है कि कहीं किंग को प्रज्ञा के अतीत के बारे में सारा सच सामने आ जाए लेकिन दीशा उसे समझाती है कि अगर प्रज्ञा को कभी भी अभि के पास आना है तो किंग को ये जानना जरूरी है कि प्रज्ञा और अभि के बीच क्या रिश्ता है.
9.5 जॉन जिसे तन्नु और आलिया की सच्चाई पता होती है कि उन दोनो ने ही मिल कर झूमर की रस्सी काटी थी. वो अभि को सारी सच्चाई बताने के लिये अस्पताल जाता है लेकिन तन्नु उसके पीछे गुंडा भेज देती है. गुंडा जॉन को पकड़ भी लेता है लेकिन वो किसी तरह गुंडे के पकड़ से भागने में कामयाब हो जाता है.
9.10 किंग अभि से जा कर कहता है कि वो एक सच्चा इंसान है और जो उसके मन में होता है वो पूछ लेता है. वो अभि से पूछता है कि एक तरफ तो वो भगवान को मानता भी नही है फिर प्रज्ञा के लिये वो उनके सामने क्यों रो रहा है वो अभि से सारे सवाल करता है जो उसके मन में थे. अभि समझ जाता है कि प्रज्ञा ने उन लोगो के बारे में किंग को कुछ नही बताया है.
9.15 अभि किंग से कहता है कि दरअसल वो और उसकी फैमली अपने मेहमान का ख्याल रखती है और जो भी उनके घर में एक बार आ जाता है वो उससे दिल से जुड़ जाती है. वो उसे बताता है कि प्रज्ञा ुन लोगो के घर पार्टी में आई थी ऐसे में अगर उसे कुछ भी होता तो वे लोग अपने को कभी माफ नही कर पाते. ये सुनकर किंग राहत की सांस लेता है वो अभि से कहता है कि उसे लगा कि वो उसका मुंबई वाला है. किंग अभि से कहता है कि प्रज्ञा की ज़िदगी में कोई बेवकूफ था जिसकी वजह से ही आज प्रज्ञा उसकी ज़िदगी में है.
9.20 जॉन गुंडे से बचकर सड़क पर भागता है उसे रास्ते में किसी की मोटरसाइकल खड़ी मिलती है वो उसे लेकर वहां से निकलता है लेकिन गुंड़ा कहता है कि अच्छा हुआ की उसने बाइक ले ली क्योंकि अब उसकी मौत एक्सिडेंट कहलाएगी. जॉन बाइक लेकर भागता है लेकिन उसकी बाइक फिसल जाती है और वो गिर जाता है.
9.25 जॉन की बाइक फिसलने के बाद वो गुंडा गाड़ी से उतरकर उसके पास जाता है. लेकिन वो उससे कहता है कि वो बहुत वफादार है लेकिन उसे आज अपने वफादारी की किमत चुकानी पड़ेगी. वो उससे कहता है कि उसने तन्नु को धमकी दी है ऐसे में वो अब उसे नही छोड़ेगा.
9.30 जॉन उसे कहता है कि वो किसी को कुछ नही बताएगा बस वो उसे जाने दे और छोड़ दे. जॉन कहता है कि मेरी छ महिने की बच्ची है मुझे छोड़ दो. ये सुनकर गुंडा इमोशनल हो जाता है वो कहता है कि उससे एक बड़ा पाप होने वाला था.
https://www.youtube.com/watch?v=IVP3nq4-78I