नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 16 October 2018 Full Episode Written Updates: गुंडे अभि और प्रज्ञा के पीछे भागते हैं लेकिन वो दोनो वहां से भागने में कामयाब हो जाते हैं. तन्नु और आलिया प्रज्ञा की कार देखकर रूक जाते हैं. वो गुंडो से ही उन दोनो के बारे में पूछते हैं गुंडो को जब पता चलता है कि वो लोग अभि की बहन और बीवी है वो उन दोनो को कैद कर लेते हैं. प्रज्ञा मन में सोचती है कि उसने शायद अभि को ज्यादा बोल दिया है वो उसके पीछे पीछे चुपचाप जाती है. लेकिन अभि रूकता है और प्रज्ञा को काफी भला बुरा सुनाता है. प्रज्ञा समझ जाती है कि अभि को उसकी बात का बुरा लगा होगा. वहीं अभि अपना गुस्सा नेहा और तरूण पर निकालता है.
9.5 जंगल के बाहर तन्नु और आलिया को गुंडे कहते हैं कि अगर उन लोगो को पैसा नही मिला तो वो उसे मार देगा. तन्नु गुंडे को कहती है कि वो उन लोगो को नही मार सकता लेकिन गुंडे उसके सामने ही अपने एक आदमी को मार देता है जिससे वहां खड़ी तन्नु डर जाती है. डर के मारे तन्नु पैसों का इंतजाम करने में लग जाती है.
9.10 प्रज्ञा और अभि की प्यार भरी नोकझोक होती है नेहा और तरूण भी अभि का साथ देते हैं जिससे प्रज्ञा उन लोगो से गुस्सा हो जाती है और वहां से निकल जाती है. प्रज्ञा ठोकर खाकर गिर जाती है. जिसके बाद अभि उसे संभालता है. और उस पत्थर को भी फेंक देता है.
9.15 गुंडों के कैद में तन्नु गेम खेलती है वो पहले पूरब को फोन करती है लेकिन वो फोन नही उठाता है फिर वो दिशा को फोन करती है दीशा को तन्नु कहती है कि गुंडो ने उन सबको किडनैप कर लिया है. वो कहती है कि वो लोग प्रज्ञा को मार रहे हैं और बदले में उनसे एक करोड़ रूपये मांग रहे हैं. दादी और दीशा तन्नु से पता लेकर कहते हैं कि वो पैसा लेकर आ रही है.
9.20 नेहा को तरूण अपनी पीठ पर उठा लेता है क्योंकि वो चलते चलते थक चुकी होती है. प्रज्ञा भी लंगड़ा कर चल रही होती है. अभि सोचता है कि अगर वो उसे गोद में उठाएगा तो वो गुस्सा हो जाएगी. वहीं प्रज्ञा सोचती है कि वो उसे तरूण की तरह क्यों नही गोद में उठा रहा है. दोनो एक दूसरे से कुछ नही कह पाते हैं. लेकिन अभि आखिर में प्रज्ञा को गोद ले लेता है.
9.25 गुंड़ो का मुखबिर उन लोगो को देख लेता है. वहीं गुंडा अपने आदमियों को कहता है कि जैसे ही पैसे मिल जाए वो लोग इन दोनो को मार दे. आलिया उसे समझाती है कि वो लोग बड़े खानदान के लोग हैं और अगर उन लोगो को गुंडो ने मारा तो पुलिस उन्हे नही छोड़ेगी. वो कहती है कि पुलिस उन लोगो को कहीं से भी ढ़ूढ़ लेगी. लेकिन वो गुंडे हंसते हैं और कहते हैं कि वो लोग फेमस होना चाहते हैं और उन्हे मारकर वो बड़े बदमाश बन जाएंगे.
9.30 प्रज्ञा को गुंडो के आने की आहट हो जाती है. वो अभि को कहती है कि उन लोगो को वहां से भागना पड़ेगा. लेकिन अभि पहले नेहा और तरूण को अलग भेज देता है फिर वो प्रज्ञो को भी कहता है कि वो वहां से चली जाए लेकिन प्रज्ञा उसे छोड़कर नही जाती है. दोनो छुप जाते हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
View Comments
Nice hai Bahut Avha jankari Mila