नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 16 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य प्रज्ञा और अभि भीषण आग का शिकार हो गए होते हैं जिसके बाद अभि तो बेहोश हो जाता है. लेकिन प्रज्ञा को लगता है कि कहीं वो मर ना जाए तो प्रज्ञा डर के मारे अभि को सारी बात बता देती है कि वो उससे प्यार करती है और उन दोनो की एक बेटी भी है वो उसे कियारा के बारे में भी सारी बात बता देती है लेकिन अभि बेहोश होता है और वो ज्यादा कुछ सुन नही पाता है. प्रज्ञा रोते रोते बेहोश हो जाती है.
9.5 कुमकुम भाग्य थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड के लोग उसे बचाने आ जाते हैं. वो दोनो बेहोश लोगो को लेकर कमरे में जाते हैं जहां तन्नु दोनो को साथ देखकर दंग रह जाती है वो सोचती है कि जब भी प्रज्ञा खतरे में होती है अभि को कैसे पता चल जाता है और वो उसके पास पहुंच जाता है. डॉक्टर दोनो को एक कमरे में खुली हवा में रखने के लिये कहते हैं.
9.10 अभि को तन्नु अपने कमरे में ले जाती है तो वहीं प्रज्ञा को किंग घर ले जाता है दोनो को होश आता है तो वे याद करते हैं कि कैसे वो एक दूसरे से प्यार भरी बात कर रहे थे. कुमकुम भाग्य एक तरफ अभि को तो विश्वास ही नही होता है कि प्रज्ञा ने उसे ये सब कहा तो दूसरी तरफ प्रज्ञा को लगता है कि उसने इमोशनल होकर कहीं ज्यादा कुछ तो नही कह दिया.
9.15 कुमकुम भाग्य प्रज्ञा अकेले में कियारा को लेकर बैठी होती है वो सोचती है कि अभि और कियारा में कितनी समानता है वो दोनो कैसे एक दूसरे की कॉपी है एक जैसा हंसने से लेकर एक जैसी आदतें वो कियारा को चूमती है और याद करती है कि कैसे अभि उसके करीब बिलकुल वैसे ही रहता था जैसे अब कियारा रहा करती है.
9.20 कुमकुम भाग्य किंग प्रज्ञा को देखकर परेशान हो जाता है वो कहता है कि प्रज्ञा जहां भी होती है अपने से पहले दूसरे के बारे में सोचती है आज भी उसने पहले अभि को बचाया क्योंकि दादी बार बार कह रही होती है कि प्रज्ञा के होते हुए अभि को कुछ नही हो सकता है.
9.25 नेहा तरूण को फोन कर बताती है कि दिवाली की पार्टी के दौरान घर में क्या क्या हुआ जिसके बाद वो तरूण से पूछती है कि वो क्यों नही आया. वो उसे कहती है कि वो उसे मिस कर रही है और उसे मिलने के लिये बुलाती है. लेकिन मिताली भाभी उसे जाने नही देती है तब अभि कहता है कि वो नेहा के साथ जाएगा. ऐसा ही कुछ तरूण के साथ भी होता है जहां प्रज्ञा जिम्मा लेती है तरूण के साथ जाने का जहां वो नेहा से मिलने वाला है. कुमकुम भाग्य अभि घर से निकलने के लिये जाता है जहां दीशा उसे प्रज्ञा का डर दिखाती है कि वो अगर कहीं जाएगा तो वो उसे बता देगी जिसे सुन अभि खुश हो जाती है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…