नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 16 may 2019 Full Episode Written Update –
9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्राची काफी परेशान होती है वो कॉलेज जाने के लिये मना करती है प्रज्ञा के पूछने पर वो उसे सारी बात बता देती है कि अभि के घर में उस दिन क्या हुआ था. वो कहती है कि रिया पूरे कॉलेज में उसके बारे में बता देगी और सभी उसका मजाक उड़ाएंगे. प्रज्ञा उसे समझाती है कि उसने जब कुछ किया ही नही है तो वो क्यों परेशान हो रही है. वो कहती है कि अगर वो कॉलेज नही गई तो लोग समझेंगे की वो सच में गुनाहगार है. प्राची को प्रज्ञा की बात समझ में आ जाती है और वो कॉलेज जाने के लिये तैयार हो जाती है.
Kumkum Bhagya 13 may 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा की तलाश में फिर परेशान हुआ अभि
9.5 रिया और आलिया काफी खुश होते हैं. आलिया को रिया कहती है कि वो कॉलेज जाना नही चाहती है क्योंकि वहां प्राची आती है. आलिया उसे कहती है कि वो कॉलेज जाकर सभी को बता दे की कैसे उसने पहली पार्टी में उसने नेकलेस चुराया था. और दूसरी पार्टी में उसने खाने में कुछ गलत मिलवाया था. ये जानकर सभी उसके बारे में बुरा कहेंगे. साथ ही आलिया कहती है कि वो मीडिया में भी ये बात रखेगी. जिसके बाद कॉलेज वाले उसे कॉलेज से निकाल देंगे.
9.10 प्राची कॉलेज जाती है जहां सभी उसे कहते हैं कि वो किलर है जिससे प्राची परेशान हो जाती है और रणवीर वहां आ जाता है. वो सभी को चुप करा देता है वो प्राची को भी समझाता है कि वो अपना ख्याल रखे और कैसे जो लोग उसे कह रहे हैं वो उसके अपने नही है. लेकिन प्राची कुछ नही बोलती है इतने में समझाते हुए रणवीर अपना हाथ उसके कंधे पर रख देता है जिससे प्राची को गुस्सा आ जाता है और वो कहती है कि वो उससे फलर्ट करने की कोशीश करता है जिसके बाद उन दोनो की लड़ाई हो जाती है.
Kumkum Bhagya 9 may 2019 Full Episode Written Update: अभि की पार्टी में प्रज्ञा क्या होगा आमना सामना
9.15 रिया को मीरा समझाने की कोशीश करती है कि वो आलिया के साथ मिलकर जो बात कर रही थी वो सही नही है. वो कहती है कि आलिया भले ही उससे बहुत प्यार करती है लेकिन ऐसा प्यार सही नही है. लेकिन रिया उसे चिंता ना करने की बात कह वहां से चली जाती है.
9.20 रिया रणवीर को प्राची के साथ और उसके पास देखकर गुस्सा हो जाती है. उसे लगता है कि रणवीर का पहला प्यार कहीं प्राची ना बन जाए उसे गुस्सा आ जाता है रिया को आलिया की बात याद आती है कि वो प्राची की बुराई सभी को बता दे ये सोचकर वो प्रिसिंपल को सारी बात प्राची के बारे में बता देती है.
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…