नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 16 july 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड़ में जहां प्रज्ञा अभि के घर जाती है रिया के लिये तो वहीं अभि जाता है पुलिस स्टेशन, जी हां प्रज्ञा की बेटी प्राची के पास से ड्रग्स मिलने के कारण उसे पुलिस ले कर जाती है जिसे बचाने के लिये अभि पुलिस के पास जाता है. पूरब आलिया को लेकर डॉक्टर के पास जाता है क्योंकि वो पूरब के प्यार के लिये जहर खा लेती है. पूरब आलिया को लेकर जा रहा होता है कि रास्ते में उकी गाड़ी दीशा के कार से टकरा जाती है जिससे वो घायल हो जाती है.
पुलिस वाले अभि को कहते हैं कि वो किसी भी हालत में प्राची को नही छोड़ेगा. जिसे सुन अभि को गुस्सा आ जाता है. वो कहता है कि वो जिंदगी भर प्राची को जेल में सड़ा कर रखेगा जिसे सुन अभि को गुस्सा आ जाता है और वो पुलिस वाले पर हाथ उठा देता है जिसके बाद पुलिस उसे भी जेल में डाल देती है. प्रज्ञा मीरा को रिया के बारे मे पूछती है कि उसे कैसे पुलिस वाले ले जा सकते हैं. प्रज्ञा कहती है कि अगर वो उसकी जगह होती तो रिया को कभी भी जेल में वही जाने देती.प्रज्ञा को रिया के लिये परेशान वहां खड़ी रिया देख लेती है. जिसके बाद मीरा प्रज्ञा को बताती है कि रिया को नही बल्कि पुलिस ने प्राची को अरेस्ट किया है.
प्रज्ञा ये सुनकर परेशान हो जाती है और सीधे पुलिस स्टेशन जाने के लिये निकल जाती है. पूरब दीशा और आलिया दोनो को लेकर अस्पताल जाता है. जहां आलिया ने नींद की गोलियां तो दीशा की गाड़ी का एक्सिडेंट पूरब से हो जाता है. वो डॉक्टर को कहता है कि वो किसी भी तरह दोनो को ठीक कर दे.पूरब गलती से सही लेकिन दीशा के फार्म में पति और आलिये में रिश्तेदार लिख बैठता है जिसके लि. नर्स उसे टोकती है.
रिया रात में घर पर अकेली होती है तो उसे किसी की आहट होती है. रिया डर जाती है और नीचे देखने आती है जहां उसे कोई नही दिखता है रिया डर के मारे वहां से निकल जाती है तो पीछे से वहां उस लड़के को छिपा दिखाते हैं जिसने प्राची के बैग में ड्रग्स रखा होता है.
प्रज्ञा से पहले विक्रम और रणवीर पुलिस स्टेशन पहुंच जाते हैं और दोनो को जेल से छुड़वाने की कोशीश करते हैं लेकिन पुलिस वाले अभि को छोड़ देते हैं लेकिन प्राची वहीं रह जाती. अभि जाते वक्त प्राची को कह जाता है कि वो उसे वहां से छुड़वा लेगा. तभी प्रज्ञा भी वहां आ जाती है. सुहाना उन्हे बताती है कि कैसे प्राची को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. प्रज्ञा उसे विश्वास दिलाती है कि वो उसे वहां से निकाल लेगी.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…