नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates :
9. कल आपने देखा था कि चाची किंग को भड़काती है कि वो उसके कहने पर अभि और प्रज्ञा पर नजर रखे वो कहती है कि कल नेहा और तरूण की मेहंदी का कार्यक्रम है और वो वहां खुद अपने आंख से देख सकता है कि उन दोनो के बीच क्या रिश्ता है. दूसरी तरफ मिताली नेहा की मेहंदी में मेंहदी लगाने से इंकार कर देती है लेकिन दादी के कहने पर उसे मेंहदी पर बैठना पड़ता है. कार्यक्रम में दीशा और पूरब का ढ़ेर सारा प्यार दिखाया जाता है दोनो एक दूसरे को छेड़ते है. तभी वहां प्रज्ञा मेंहदी लेकर आती है. दीशा उन लोगो को नेहा से मिलवाने लेकर आती है. अभि उपर से देखता है तो उसे प्रज्ञा दिखाई नही देती है वो सोचता है कि पता नही वो क्यों नही आई है. तभी तन्नु उसके पास आती है और उसके उपर गिर जाती है. अभि उसे छोड़ कर नीचे आ जाता है.
9.5 दीशा प्रज्ञा से पूछती है कि किंग क्यों नही आया जहां वो उसे बताती है कि वो किसी काम में फंसा है वो जल्द ही आ जाएगा. दादी नेहा को कहती है कि वो अपनी मां और सास के हाथ से मेंहदी लगवा ले क्योंकि वो उन लोगो का आशिर्वाद होता है. किंग रास्ते में सोचता है कि कैसे उसने कियारा को हाथ में लेकर ये बोला था कि उसके और प्रज्ञा के बीच भले ही दोस्ती का रिश्ता होगा लेकिन कियारा और उसके बीच बाप बेटी का रिश्ता है. वो कहता है कि लेकिन अब उसे चाची की बात क्यों बुरी लग रही है वो कहता है कि उसे कुछ करना होगा और प्रज्ञा से अपने दिल की बात करनी होगी.
Kumkum Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : किंग को हो रहा है अभि और प्रज्ञा पर शक
9.10 प्रज्ञा को अभि देखता है और फिर से फिदा हो जाता है वो कहता है कि प्रज्ञा हमेशा उसे नई सी दिखती है वो कहता है कि वो किसी भी तरह प्रज्ञा को अपनी जिंदगी में शामिल करके रहेगा. तभी वो महसूस करता है कि प्रज्ञा की आंखे में उसे ढ़ूढ़ रही है. दूसरी तरफ पूरब लैब वाले से बाले को बोल रहा होता है कि वो गलती से गलत पता दे दिया था उसे वो सही पता लिखवाता है. दीशा पूरब की इस बात से नाराज हो जाती है वो उसे कहती है कि वो कैसे ये कर सकता है कि इतनी जरूरी रिपोर्ट के लिये गलत पता बता दे.
9.15 दीशा और पूरब की बात तन्नु सुन रही होती है वो सोचती है कि वो लोग किस रिपोर्ट की बात कर रहे हैं. तन्नु उन लोगो की बात ध्यान से सुनने की कोशीश करती है. लेकिन वो कुछ समझ नही पाती है. कार्यक्रम में सभी नाच रहे होते हैं जहां अभि देखता है कि प्रज्ञा बैठी तो अकेले है लेकिन उसे ढ़ूंढ़ रही है. वो चुनरी ओढ़कर उसके पास जाकर बैठ जाता है और बार बार उसके कंधे पर गिरता है प्रज्ञा उससे परेशान हो जाती है तभी वहां दिशा आ जाती है और उससे अभि के बारे में पूछती है दीशा समझ जाती है कि अभि ही प्रज्ञा के पास बैठा है.
Kumkum Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : भगवान के सामने क्यों रोया अभि
8.20 अभि धीरे से प्रज्ञा के पास से निकल जाता है वो हाथ में लेजर लाइट लेकर छुप कर उसपर चमकाता है. प्रज्ञा समझ नही पाती है कि कौन उसे परेशान कर रहा है वो लाइट के पीछे जाती है लेकिन बीच में उसे कोई रोक लेता है. प्रज्ञा बहुत देर से अभि को नही देखती है और परेशान सी लगने लग जाती है. उसकी आंखे बार बार अभि को ढ़ूंढ़ रही होती है. अभि उसकी हरकत देख रहा होता है. वो किसी से बात तो कर रही होती है लेकिन उसका मन नही लग रहा है. दूसरी तरफ अभि छुपकर उसपर लेजर लाइट मार रहा होता है.
8.25 पूरब देख रहा होता है कि कैसे अभि प्रज्ञा को परेशान कर रहा है वो उसे कहता है कि उसे प्रज्ञा को अकेले में ले जाना चाहिये और उससे दिल की बात करनी चाहिये. अभि को पूरब की बात अजीब लगती है वो उससे कहता है कि वो ऐसा नही कर सकता है जिसके बाद पूरब उसे डराता है कि कहीं उसके कहने में देर ना हो जाए.
8.30 तन्नु को समझ नही आता है कि वो कैसे पता करे की दीशा और पूरब क्या कर रहे है वो नीखिल को फोन करती है. लेकिन नीखिल उसका फोन नही उठाता है. वो बार बार उसे फोन करती है. निखिल को याद आता है कि कैसे तन्नु के करीब जाने पर उसने उसे थप्पड़ मारा था. वो कहता है कि जब भी वो तन्नु का फोन उठाता है तब को किसी मुसिबत में फंस जाता है. दूसरी तरफ अभि प्रज्ञा का हाथ पकड़ कर उसे कोने में ले जाता है वो उसे कहता है कि वो देख रहा था कि वो उसे ढ़ूढ़ रही थी जिसे सुन प्रज्ञा शर्मा जाती है.
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान…
नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सूत्रों के मुताबिक इस शादी में…
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…