Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 16 August 2018 Full Episode Written Updates: आलिया और तन्नु ने मिलकर नौकर का किया खेल खत्म

Kumkum Bhagya 16 August 2018 Full Episode Written Updates: आलिया और तन्नु ने मिलकर नौकर का किया खेल खत्म

Kumkum Bhagya 16 August 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड, जिस वेटर ने आलिया और तन्नु को प्रज्ञा पर वार करते देखा था वो अभि को सब सच बताने के लिये घर से निकल चुका था. लेकिन तन्नु कुछ ऐसा खेल खेलती है जिससे वेटर की जान चली जाए और प्रज्ञा भी जिंदा ना बचे.

Advertisement
Kumkum Bhagya 16 August 2018 Full Episode Written Updates: alia and tannu killed servent
  • August 16, 2018 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 16 August 2018 Full Episode Written Updates कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड कल आपने देखा कि कैसे वो नौकर जो चश्मदीद है आलिया और तन्नु के करतूतो का उन दोनो के पैसों की लालच में भी नही फंसता है और उन्हे कहता है कि वो सारी बात जाकर अभि को बताएगा कि कैसे उन लोगो ने झूमर की रस्सी को काटा और प्रज्ञा को जान से मारने की कोशीश की. वो नौकर उन दोनो को ये बात कहकर घर से निकलता है.

9.5 कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड तन्नु अपने पुराने दोस्त निखिल को फोन करती है और कहती है कि वो उस नौकर को जान से मार दे जिसके बाद वो उसे ढ़ेरा सारे पैसे देगी. दूसरी तरफ कियारा को जब प्रज्ञा के एक्सिडेंट का पता चलता है तो वो सन्नी के साथ अस्पताल की तरफ जाती है. रास्ते में कियारा खूब रोती है. सन्नी उसे समझाता है कि उसकी मां को कुछ नही होगा. लेकिन कियारा नही मानती है और जोर जोर से रोती है.

9.10 कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड अस्पताल में प्रज्ञा की हालत और खराब होने लगती है और डॉक्टर्स समझ नही पाते हैं कि क्या हुआ वो किसी भी तरह प्रज्ञा को बचाने के लिये विदेशों के डॉक्टर्स की राय लेना चाहते हैं. वो बाहर आते हैं कि अभि रो रो कर डॉक्टर्स से कहता है कि वो लोग प्रज्ञा की जान बचा ले. किंग को ये सब अजीब लग रहा है कि क्यों अभि और उसका परिवार प्रज्ञा के लिये जान दे रहा है. वो डॉक्टर्स पर भी गुस्सा होता है कि वो क्यों प्रज्ञा को ठीक नही कर पा रहें हैं.

9.15 कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड वो वेटर रास्ते में हैं उसे कोई ऑटो नही मिल रहा है. वो परेशान होता है कि वो कैसे अस्पताल में पहुंचे. उसका पीछा करते निखिल वहां पहुंचता है. वेटर जॉन जैसे ही ऑटो पर बैठकर अस्पताल जाता है पीछे से निखिल उसे देख लेता है. तन्नु को भरोसा है कि वो वेटर को जान से मार देगा. तन्नु ओवर कॉन्फिडेंट होकर आलिया को कहती है कि वो प्रज्ञा से लड़ने के लिये तैयार है वो कहती है कि जो काम आलिया नही कर पाई वो उसे करके दिखाएगी. 

9.20 कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड आलिया तन्नु से कहती है कि वो अंधेरे में ना बैठे नही तो उसे डिप्रैशन हो जाएगा, ये सुनकर तन्नु आलिया को काफी भला बुरा कहती है वो कहती है कि आलिया भले ही उसे पागल समझे लेकिन वो हर मुश्किलों से सामना कर सकती है. 

9.30 कुमकुम भाग्य 16 अगस्त, फुल एपिसोड आलिया तन्नु को कहती है कि वो किसी भी तरह अस्पताल उसके साथ चले और लोगो को ये बताने की कोशीश करे की वेटर जॉन को किसी ने मैन्युपुलेट किया है लेकिन तन्नु उसे बताती है कि उसने जॉन को भी प्रीता के पास भेजने का इंतजाम कर लिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=IVP3nq4-78I

Tags

Advertisement