Kumkum Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: रिया को सपना आता है कि अभि ने प्राची को बोलने पर उसे चांटा मारा है जिसके बाद वो डर जाती है और...
Kumkum Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में प्रज्ञा को प्राची के साथ घर छोड़ कर जाना पड़ता है. जिन लोगो के घर वो रह रही थी वहां प्राची को माफी मांगने के लिये चाची कहती है लेकिन प्रज्ञा कहती है कि उसकी बेटी गलत होती तो वो जरूर उससे माफी मांगती लेकिन वो गलत नही है ये बोलकर वो घऱ से निकल जाती है. प्राची प्रज्ञा से कहती है कि वो सही कह रही थी ये शहर खराब है यहां लोग उनपर गलत इल्जाम लगाएंगे और दुखी करेंगे प्राची कहती है कि वो जब से दिल्ली आई है तब से वो सब से लड़ रही है और सभी उसे चोर कह रहे हैं.
प्राची प्रज्ञा से कहती है कि वो लोग होशियारपुर वापस जाएंगे वो कहती है कि वो लोग वहां नही रहेंगे. प्राची कहती है कि उसने देखा था वो कैसे परेशान थी. प्रज्ञा को भी दादी की याद आ जाती है वो प्राची को कहती है कि अब तो उसे बिलकुल वापस नही जाना चाहिये. वो कहती है कि उसे खुद को सही साबित करने के लिये यहां रहना होगा. प्रज्ञा प्राची को समझा देती है कि वो होशियारपुर से अपने पैसे मंगवा लेगी लेकिन यही रहेगी.
वहां एक औरत खड़ी होती है वो उन लोगो को कहती है कि वो सस्ते में उन लोगो को रहने के लिये घर मिल जाएगा. वो औरत उन लोगो को सुबह बुला लेती है. प्रज्ञा खुश हो जाती है. दुसरी तरफ रिया सपना देखती है कि अभि उसे प्राची के कहने पर रिया को मारा है जिसे सुन वो चिल्ला देती है. अभि उसके कमरे में जाता है और उसे समझा कर चला जाता है. प्रज्ञा को जो घर रहने के लिये मिलता है वो काफी गंदा होता है लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हे वही रहना पड़ता है.
अभि को पता चलता है कि दादी काफी परेशान है. क्योंकि दादी की बात अभि नही मानता है कि उसने प्रज्ञा को देखा. वो दादी को मनाने उनके कमरे में जाता है. प्रज्ञा और प्राची किसी तरह उस जगह को ठीक करने की कोशीश करती है जहां अब दिल्ली में उन लोगो को रहना है. शाहना को घर पंसद नही आता है लेकिन प्राची उसे उसी चाची की अवाज में कहती है कि घर पंसद नही है तो वो दिल्ली में कोई लाल किला पसंद कर ले