नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 15 November 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य कल आपने देखा की चलाक तन्नु कैसे पहले तो अभि और प्रज्ञा को किचन में बंद कर आग लगा देती है. उसका प्लान होता है कि वो किसी बहाने से कियारा को भी वहां भेज दे और उसे भी प्रज्ञा की साथ जिंदा जला दे. लेकिन सही वक्त पर दीशा को कियारा मिल जाती है और वो उसे लेकर नीचे आ जाती है. कुमकुम भाग्य नीचे दीशा के साथ कियारा को देखकर गुस्सा हो जाती है वो आलिया को सारा प्लान बताती है कि उसने कैसे घर में प्रज्ञा को जिंदा जलाने का प्लान बनाया है आलिया तन्नु की बात सुन कर गुस्सा हो जाती है.
9.5 अभि और प्रज्ञा घर में लगी आग से अंजान होकर प्यार का इकरार और इजहार कर रहे होते हैं अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो किसी भी तरह उसके साथ रहने के लिये हां कर दे वो किंग के साथ चाची से भी बात कर लेगा वो कहता है कि वो पूरे जमाने से उसके लिये लड़ जाएगा. प्रज्ञा पहले तो अभि की बात सुन कर सोचती है की वो उसे हां कर दे लेकिन बाद में उसे याद आता है की तन्नु और आलिया उसे आज भी पंसद नही करती है कहीं वो कियारा को नुक्सान ना पहुंचा दे वो अभि को मना कर देती है और कहती है कि वो उससे ना तो प्यार करती है और ना ही उसके लिये कुछ फील करती है.
9.10 कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा को कहता है कि उसकी आंखे कुछ और कह रही है वो कहता है कि अगर ऐसा कुछ है तो उसे उसकी आंख में देखकर ये बात बोले. लेकिन प्रज्ञा अभि को देखकर ये नही बोल पाती है. अभि प्रज्ञा के काफी करीब आ जाता है जिससे वो रोने लगती है. कुमकुम भाग्य अभि प्रज्ञा को कहता है कि थोड़े देर पहले ही उससे ये कहा था की उसे अभि से प्यार है लेकिन प्रज्ञा के मुंह से निकलता है की वो तन्नु का गुस्सा उसपर निकाल रही थी क्योंकि तन्नु ने उसे दूसरी औरत कहा था. अभि कहता है कि वो समझ चुका था की ये घटिया काम तन्नु का ही होगा.
9.15 अभि प्रज्ञा को तन्नु और अपनी शादी का राज बताने ही वाला होता है कि उसे अचानक से धुआं और आग दिख जाती है वो उसे कहता है कि घर में और किचन में आग लग चुकी है.प्रज्ञा और अभि किसी तरह पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशीश करते हैं लेकिन पानी खत्म हो जाता है लेकिन आग नही बुझती है. वो लोग परेशान हो जाते हैं प्रज्ञा को अभि कहता है कि वो उसके साथ हर मुसिबत में फंसने के लिये तैयार है वो कहता है कि अगर वो अकेली इसमें फंसी होती तो वो परेशान हो जाता.
9.20 कुमकुम भाग्य मिताली को नीचे पार्टी में अचानक से धुंआ दिखता है और वो परेशान हो जाती है वो नेहा को लेकर भागने की कोशीश करती है वो नेहा को बचाती है जिससे वो इतनी नराज थी. कुमकुम भाग्य वही पूरब घर के सभी लोगो को कहता है कि घर में आग लग चुकी है और सब वहां से भाग जाए. वो किंग को भी कहता है कि और कियारा को लेकर घर चला जाए लेकिन किंग कियारा को ड्राइवर के साथ घर भेज कर खुद घर की आग बुझाने में लग जाता है.
9.25 कुमकुम भाग्य तन्नु और आलिया को सिर्फ किंग की फिक्र होती है वो दोनो उसे ढ़ूढंती है लेकिन अभि उन लोगो को नही मिलता है. दीशा भी पूरे घर में अभि और प्रज्ञा को देखती है दादी बताती है कि प्रज्ञा किचन में हैं जिससे पूरा घर परेशान हो जाता है. घरवाले समझ जाते हैं कि अभि भी किचन में ही होगा. अभि किचन में बेहोश हो जाता है जिसके बाद प्रज्ञा उसे गोद में लेकर बैठती है और कबूल करती है कि उसे उससे प्यार है लेकिन अभि होश में नही आता है. प्रज्ञा की लाख कोशीश के बाद भी अभि को होश नही आता है जिसके बाद धुआं तेज होने के कारण प्रज्ञा भी बेहोश हो जाती है.
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…