Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने मनाया अभि को

Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने मनाया अभि को

Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates:: प्रीता चलाकी से अभि से एलबम करने के लिये मनवा लेती है. घर पर कोई नही होता है जिसके बाद प्रज्ञा अभि के पास आती है और अभि से एलबम करने की बात कबूल करवा लेती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates: pragya make abhi agreed for concert
  • June 15, 2018 9:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 9. कुमकुम भाग्य 15 जून 2018 प्रज्ञा परेशान है क्योंकि अभि ने उसकी वजह से अभि ने अपना करियर खत्म करने का सोच लिया है वो उस कांन्ट्रैक्ट को तोड़ देता है जिसके बाद उसका करियर खत्म हो सकता है. प्रज्ञा अभि के घर जाती है जहां वो अकेला होता है. प्रज्ञा को देखकर अभि समझ जाता है कि वो उससे एलबम करने को कहने आई है. वो प्रज्ञा को कहता है कि वो एलबम नही करेगा जिसमें उसका पति है.

9.10 प्रज्ञा दिमाग से काम लेती है और अभि से कहती है कि उसने अच्छा किया की एलबम से बैक आउट कर दिया वरना उसके पति किंग को कैसे एलबम सोलो मिल पाती जिसे सुन अभि फिर गुस्सा हो जाता है. अभि गुस्से से प्रज्ञा को कहता है कि वो ये एलबम करेगा. जिसे सुन प्रज्ञा खुश तो हो जाती है लेकिन शो नही करती है.

9.20 कुमकुम भाग्य 15 जून 2018 अभि प्रज्ञा को कहता है कि पहले वो कोई एलबम नही करता था तो वो उसे समझाती थी कि वो किसी भी एलबम को मना ना करे लेकिन आज वो खुश हो रही है उसके बैक आउट करने से.

9.25 कुमकुम भाग्य 15 जून 2018 अभि प्रज्ञा के बिछाए जाल में फंस जाता है और अपने को किंग से बेहतर साबित करने के लिये एलबम करने के लिये हामी भर देता है. प्रज्ञा अभि से हामी भरवाकर वहां से निकलती है कि अचानक दादी उसे देख लेती है और उसे वापस आने के लिये कहती है.

Ishq Mein Marjawan 15 June 2018 Full Episode Written Updates: एक हादसे से बदली दीप की जिंदगी

Tags

Advertisement