नई दिल्ली : Kumkum Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates :
9. अस्पताल में पूरब और दीशा अभि के साथ मिलकर प्लान बनाते हैं कि वो किसी भी तरह कियारा का डीएनए करवाना है वो चोरी से कियारा के बाल पसीना और नाखून एक जगह इकट्ठा करती है वो ये सारा समान लेकर एक बॉक्स में लेकर निकल रही होती है कि अचानक तन्नु से उसकी टक्कर हो जाती है. दीशा के हाथ से वो बॉक्स गिर जाता है. तन्नु के पास वो बॉक्स ले लेती है और पूरब और दीशा से कहती है कि वो जानती है कि वो लोग कोई प्लान बना रहे हैं वो जानना चाहती है कि क्या प्लान है लेकिन पूरब कहता है कि उसके हाथ में जो डिब्बी है वो किसी वार्ड बॉय की है और अगर वो जल्दी से डिब्बी वार्ड बॉय को नही मिला तो उसकी नौकरी चली जाएगी. तन्नु उसे वो डिब्बी दे देती है.
9.5 तन्नु के हाथ से डिब्बी लेकर वो लोग अभि के पास जाते हैं तन्नु उन लोगो को देख लेती है वो उन लोगो का पीछा करती है और जानना चाहती है कि तीनो मिलकर क्या प्लान बना रहे हैं. लेकिन अभि उन लोगो को चुप रहने के लिये कहता है. कियारा के पास प्रज्ञा जाती है और उसे देख कर रोने लगती है वो कहती है कि अगर कियारा को कुछ हो जाता है तो वो जिंदा नही रह पाती. किंग पीछे खड़ा सब देख सुन रहा होता है वो सोचता है कि इस हालत में उसने प्रज्ञा पर गुस्सा कर दिया.
Kumkum Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : भगवान के सामने क्यों रोया अभि
9.10 प्रज्ञा और किंग कियारा के पास होते हैं जहां नर्स आती है वो कहती है कि लैब से उसे किसी टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत है. किंग को कियारा के पास रोककर वो लैब में जाती है. वहीं दूसरी तरफ लैब में पूरब और दीशा लैब वाले को कियारा के सैंपल देते हैं जिससे की उसका डीएनए हो जाए. लैब वाला अभि का भी सैंपल मांगता है जिससे की वो मैच कर सके. अभि भी वहां आ जाता है. वो तीनो मिलकर बात कर ही रहे होते हैं कि वहां प्रज्ञा भी आ जाती है और तीनों को साथ देखकर शक करती है.
9.15 प्रज्ञा उन लोगो से जानने की कोशीश करती है कि वो लोग वहां क्या कर रहे हैं. दीशा उसे समझाती है कि वो पूरब का बल्ड टेस्ट के लिये वहां आए हैं वो झूठ बोल देती है कि पूरब की तबीयत ठीक नही है. दूसरी तरफ तन्नु लैब वाले का नाम सुन लेती है और सोचती है कि आखिर वो जान कर रहेगी की उन लोगो के बीच क्या चल रहा है. प्रज्ञा दीशा की बात सुन तो लेती है लेकिन उसे विश्वास नही होता है कि वो सच बोल रही है क्योंकि दीशा प्रज्ञा से बात करते वक्त आंख नही मिलाती है.
9.20 घर तरूण किंग की चाची यानि अपनी मां को समझाने की कोशीश करता है कि नेहा को वो अपनी बहु समझ कर अपना ले लेकिन वो उसे कहती है कि वो मेंहदी भिगा दी है और वो सिर्फ अपनी चिंता करे ना की उसकी. तभी किंग कियारा को लेकर घर आता है. चाची कियारा को देखकर परेशान हो जाती है उसे बहाना मिल जाता है तरूण की मेंहदी का कार्यक्रम रोकने का लेकिन किंग कहता है कि कल वो लोग नेहा के घर वक्त पर जाएंगे और कोई भी कार्यक्रम रद्द नही होगा. प्रज्ञा कियारा को लेकर अंदर जाती है जहां किंग उसे कहता है कि वो उससे बात करना चाहता है और वो कियारा को सुला कर वापस बाहर आ जाए.
9.25 अभि कमरे में बैठकर प्रज्ञा की फोटो से बात करता है कि तभी वहां दीशा आ जाती है. वो बहुत खुश होती है वो अभि से कहती है कि अब प्रज्ञा का उसकी जिंदगी में वापस आने का वक्त आ गया है जिसे सुन कर अभि भी खुश हो जाता है. वो कहती है कि जब कल प्रज्ञा मेंहदी के लिये घर आए तो वो उसके हाथ में अपना नाम लिख देना.
9.30 किंग कमरे में उस नर्स के बारे में सोचता है जिसने उसे कहा था कि कियारा का पिता कोई और है. वो समझ नही पाता है कि वो प्रज्ञा से कैसे बात करे. किंग को परेशान देखकर चाची कमरे में आ जाती है. वो उसे कहती है कि वो जानती है कि वो कियारा और प्रज्ञा के बारे में सोच रहा है. वो कहती है कि वो प्रज्ञा के बिना भले ही जी सकता है लेकिन क्या वो कियारा के बिना रह सकता है वो उसे कहती है कि कल के कार्यक्रम में अपनी आंख खोल कर रखे.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…