Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 15 February 2019 Full Episode Written Update : प्रज्ञा के एक्सिडेंट से घबराया अभि

Kumkum Bhagya 15 February 2019 Full Episode Written Update : प्रज्ञा के एक्सिडेंट से घबराया अभि

Kumkum Bhagya 15 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रज्ञा का किंग के साथ एक्सिडेंट हो जाता है लेकिन वक्त रहते किंग को एहसास होता है कि वो जो कर रहा है वो सही नही है वो प्रज्ञा को अस्पताल ले जाता है और वहां उसका इलाज कर अभि को सौंप देता है जिससे अभि खुश हो जाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 15 February 2019 Full Episode Written Updates : abhi is in tension because of pragya accident
  • February 15, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 15 February 2019 Full Episode Written Update :

9. कुमकुम भाग्य में लग रहा है प्रज्ञा का भाग्य अभि के साथ जुड़ कर भी नही जुड़ पाएगा अब देखिये कल तक जो अभि प्रज्ञा का दुल्हा बनकर इंतजदार कर रहा था आज उसकी आंखें पानी से भरी है. दरअसल प्रज्ञा को किंग के प्यार का पता नही था वो नही जानती थी की किंग की आंखों में उसके लिये प्यार है वो उसे अभि और अपने रिश्तों के बारे में बता तो देती है लेकिन किंग कहता है कि वो उसे किसी और की नही होने देगा और वो कार तेज चलाता है और कार का एक्सिडेंट कर देता है. अभि के पास खबर आती है कि प्रज्ञा का एक्सिडेंट हो गया है अभि ये सुनते ही परेशान हो जाता है वो कियारा को समझाने की कोशीश करता है कि प्रज्ञा ठीक है कियारा बार बार उससे पूछती है कि उसकी मां कहां है आलिया उसे समझाती है कि वो उसकी बुआ है और वो उसे लेकर कमरे में चली जाती है.

9.5 तन्नु अभि के पास जाती है वो उसे कहती कहती है कि उसे प्रज्ञा के बारे में सुनक बहुत दुख हुआ वो कहती है कि प्रज्ञा अगर मर गई हो तो भगवान उसकी आत्मा को शांती दे जिसे सुन दीशा को गुस्सा आ जाता है वो उसे चुप करा देती है. आलिया कियारा का हाथ थाम कर सोचती है कि वो भले ही प्रज्ञा के लिये कुछ भी सोचे लेकिन वो कियारा के लिये कुछ बुरा नही सोच सकती है क्योंकि वो जितनी प्रज्ञा की है उतनी ही भाई की भी है वो उसे गले लगा लेती है. तन्नु को आलिया की ये बात सुनकर गुस्सा आ जाता है. थोड़ी देर में दादी को प्रज्ञा आते देख लेती है.

9.10 दादी प्रज्ञा की ओर देखती है और खुश हो जाती है अभि और दूसरे घरवालों भी प्रज्ञा को देखकर खुश हो जाते है.
प्रज्ञा उन लोगो को बताती है कि वो वहां अगर है तो सिर्फ किंग की वजह से तभी वहां किंग आ जाता है किंग कियारा को को गले लगा लेता है. कियारा किंग को अभि से मिलवाती है दरअसल किंग प्रज्ञा के साथ एक्सिडेंट तो कर देता है लेकिन उसे कुछ नही होता है वहीं प्रज्ञा को चोट लगती है प्रज्ञा को बेहोश देख किंग सोचता है कि वो प्रज्ञा को देखे बिना नही रह सकता है वो उसे जल्दी से डॉक्टर के पास ले जाता है और उसकी जान बचा लेता है.

9.15 किंग अकेले में जाता है जहां उसके पीछे तन्नु आ जाती है वो किंग को कहती है कि वो कायर है और वो प्रज्ञा से प्यार नही करता है लेकिन किंग उसे उल्टा जवाब देता है वो कहता है कि वो जिससे प्यार करता है वो उसे खुश देखना चाहता है वो कहता है कि तन्नु को प्रज्ञा से जलन हो रही है लेकिन वो चिंता ना करे और उसके कंधे में बंदूक रखकर ना चलाए. तभी वहां आलिया भी आ जाती है किंग तन्नु को कहता है कि वो आलिया से सीखे की प्यार क्या होता है. उन दोनो के जाने के बाद किंग की चाची आ जाती है वो उसे कहती है कि वो अब प्रज्ञा के साथ है और वो नही चाहती है कि किंग प्रज्ञा को कोई भी परेशानी ना दे.

9.20 कियारा को अभि कहता है कि वो चाहता है कि वो उन दोनो के बीच का गटबंधन करे लेकिन कियारा उन लोगो से नराज होती है वो कहती है कि उन लोगो ने उसे पहले क्यों नही बतचाया कि वो लोग उसके असली मां पापा है.प्रज्ञा कियारा को समझाने की कोशीश करती है कि वो अभी छोटी है लेकिन कियारा नही मानती है सारे घरवाले कियारा को समझाने की कोशीश करते हैं वहीं कियारा को प्रज्ञा तैयार कर शादी के मंडप तक लाती है.

9.25 अभि किंग का शुक्रिया अदा करता है वो उसे कहता है कि उसने उसके परिवार का पूरा ध्यान रखा जिसे वो कभी नही भुला पाएगा वो कहता है कि वो उसके साथ रिश्ते की एक नई शुरूआत करना चाहता है वो किंग के गले लग जाता है. अभि ढोल वालों से ढ़ोल बजाने के लिये कहता है सब नाचने लगते हैं लेकिन किंग अब भी थोड़ा नराज सा दिखता है.

9.30 प्रज्ञा को दुल्हन के रूप में देख कर अभि होश खो देता है वो कियारा को गोद में लेकर प्रज्ञा के साथ नाचने लगता है.

https://www.youtube.com/watch?v=-ZdXwOnmnGQ

Tags

Advertisement