Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Update: रेहा बना रही है प्राची से बदला लेने का प्लान

Kumkum Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Update: रेहा बना रही है प्राची से बदला लेने का प्लान

Kumkum Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: रेहा प्राची के थप्पड़ का बदला लेना चाहती है. रेहा ने जिस नेकलेस चोरी का झूठा इल्जाम प्राची पर लगाया था उसकी सीसीटीवी फूटेज भी अभि के हाथ लग गई है लेकिन क्या खुलेगा रेहा का राज.

Advertisement
Kumkum Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: reha making plan to take revenge from prachi
  • April 15, 2019 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kumkum Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Update:

9. कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में रेहा मेकरूम में बैठकर प्राची से बदला लेने का सोचती है वो कहती है किवो प्राची के मारे थप्पड़ का बदला लेकर रहेगी जिसके बाद उसकी सहेलिया प्राची के साथ होने वाले अंजाम से डर जाती है वो कहती है कि काश प्राची होशियारपुर से आई ही नही होती. रेहा घर आती है जहां वो अपने साथ हुए थप्पड़ वाले कांड को आलिया को बताना चाहती है. लेकिन तभी वहां सीसीटीव कैमरे की फूटेज देने सिक्योरिटी कंपनी से लड़का आ जाता है. वो अभि को पूछता है. लेकिन रेहा उन लोगो को कहती है कि वो सीडी उसे दे दे. तभी वहां पूरब आ जाता है और सीडी खुद ले लेता है. आलिया नही चाहती है कि सीडी अभि के हाथ लगे क्योंकि जिस चोरी का इल्जाम रेहा ने प्राची पर लगाया था वो सारी घटना सीसीटीवी में कैद होती है. 

9.5 प्राची और प्रज्ञा जिनके घर में रह रहे होते हैं उन लोगो को भी प्राची के नेकलेस चोरी की घटना पता चलती है वो प्रज्ञा के सामने प्राची को डांटती है. वो कहती है कि वो एक चोर है जिसे सुन प्रज्ञा हैरान रह जाती है. प्रज्ञा प्राची से जानना चाहती है कि क्या वो जो बोल रही है वो सच है जिसके जवाब में प्राची कहती है कि वो जो बोल रही है वो सच है क्योंकि वो उस पार्टी में वेट बनकर गई थी लेकिन उसने चोरी नही की है. 

Kumkum Bhagya 12 April 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा अभि की बेटियों के बीच बढ़ी दूरियां

9.10 अभि घर में सभी के साथ बैठकर सीडी देखता है जहां प्राची बिलकुल प्रज्ञा की तरह ही सबका ख्याल रखती है. आलिया मन में सोचती है कि ये बिलकुल प्रज्ञा की तरह ही व्यवहार कर रही है वो सोचती है कि ये भी प्रज्ञा की तरह ही किसी अमीर लड़के को फंसाएगी. तभी वहां रणवीर की एंट्री होती है जिसकी मां भी वहां बैठी होती है. रणवीर की मां प्राची को देखकर कहती है कि ये बड़ी प्यारी लड़की है और ये चोरी कर ही नही सकती है. 

9.15 अभि देखता है कि प्राची के साथ रेहा की लड़ाई हो रही है वो उससे जानना चाहता है कि उसने प्राची से लड़ाई क्यों की तब रेहा उसे बताती है कि उसका प्राची से कॉलेज में लड़ाई हो गई थी. तभी सीडी चलते चलते रूक जाती है. अभि वहां से उठ जाता है और कहता है कि जब तक उसने सीडी देखी है तब कर प्राची निर्दोश है वो पूरब से सीडी वाले से दोबारा सीडी मंगवाने की बात कह चला जाता है.

Kumkum Bhagya 11 April 2019 Full Episode Written Update: बीस साल के बाद क्या होगा अभि प्रज्ञा का आमना सामना 

9.20 सभी वहां से चले जाते हैं कि तभी रेहा आलिया के गले लग जाती है. दरअसल रेहा ने खांसी का बहाना बनाकर घरवालों को उलझा देती है. और पीछे से आलिया सीडी को खराब कर देती है. दोनो मिलकर खुश हो जाते हैं. दूसरी तरफ प्राची को जहां वो लोग रह रहे हैं वो काफी बाते सुनाती है. जहां प्रज्ञा के मुंह से निकल जाता है कि प्राची को पुलिस स्टेशन से उसके पापा ने बचाया है. जिसे सुन प्राची हैरान रह जाती है. 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement