नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 17 January 2019 Full Episode Written Updates :
9. तन्नु निखिल को फोन करती है और कहती है कि वो अस्पताल जाए जहां कियारा भर्ती है वो वहां जाकर डॉक्टर अंजली के पास जाकर उससे वो रिपोर्ट ले ले जो दीशा और पूरब लेना चाह रहे हैं वो कहती है कि वो लोग मेहरा हाउस का एड्रेस मांगेगे वो कहती है कि किसी भी हालत में वो रिपोर्ट उन लोगो के पास ही आनी चाहिये. नीखिल तन्नु से कहता है कि वो जानता है कि दीशा और पूरब हमेशा अभि और प्रज्ञा को साथ लाना चाहते हैं और अगर ऐसा कुछ होता है किवो दोनो एक हो गए तो तन्नु उसके पास आ जाएगी. वो कहता है कि अगर वो दोनो साथ होते हैं तो तन्नु उसके पास आ जाए.
9.5 तन्नु निखिल को समझाने के लिये कहती है कि हां अगर अभि ने उसे छोड़ दिया तो वो उसके पास आ जाएगी जिसे सुन निखिल कहता है कि वो किसी भी हालत में वो रिपोर्ट ले कर रहेगा जिसे तन्नु चाहती है. दूसरी तरफ किंग पार्टी में आ जाता है वो देखता है कि घर के सारे सदस्य एक जगह होते हैं लेकिन प्रज्ञा और अभि उसे दिखाई नगी देते हैं वो सोचता है कि कहीं चाची जो कह रही थी वो सच तो नही है.
9.10 पार्टी में ही माहौल काफी खुशनुमा होता है लेकिन न जाने क्यों आलिया नराज सी दिखाई देती है वो सोचती है कि किसी भी तरह वो इस शोर शराबे से दूर चली जाए लेकिन तभी उसकी टक्कर हो जाती है किंग से. किंग को देखकर हमेशा की तरह आलिया का मूड ऑफ हो जाता है लेकिन किंग उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है जिसके बाद आलिया वहां से चली जाती है.
9.15 पार्टी में अभि उसे अकेले में ले जाता है और उससे प्यार का इजहार करता है वो उसकी खूबसूरती की तारिफ करता है. वो कहता है कि वो उसके सामने वो झूठ क्यों बोलती है कि कियारा उसकी बेटी नही है. प्रज्ञा अपनी बात पर रहती है वो कहती है कि कियारा सच में उसकी बेटी नही है वो किंग की बेटी है जिसे सुन अभि मुस्कुराने लगता है वो कहता है कि वो जानता है कि प्रज्ञा की शादी किंग से हुई ही नही है.
9.20 प्रज्ञा अभि से गुस्सा हो जाती है और वहां से निकल जाती है. किंग दूर से आता प्रज्ञा को देख लेता है. वो उसकी तारिफ करने लगता है कि वो कितनी सुंदर है. वो प्रज्ञा को प्यार से देखने लगता है. पूरब ये सब देखता है उसे अच्छा नही लगता है कि प्रज्ञा को किंग घूर रहा है वो उसका ध्यान भटका देता है और कहता है कि किंग के सामने प्रज्ञा बिलकुल अच्छी नही लगती है लेकिन किंग नही मानता है.
Kumkum Bhagya 16 January 2019 Full Episode Written Updates : अभि और प्रज्ञा पर है किंग की नजर
9.25 तन्नु पार्टी में आती है और प्रज्ञा किंग और अभि के सामने प्रज्ञा को मेंहदी लगाने को कहती है लेकिन प्रज्ञा ये कहकर मना कर देती है कि उसे मेंहदी से एलर्जी है. लेकिन तन्नु कहती है कि वो ना सिर्फ मेंहदी लगाएगी उसमें अभि का नाम भी लिखवा लेगी. प्रज्ञा तन्नु के मुंह से ये बात सुन कर मायूस हो जाती है जिसे अभि नोटिस कर लेता है.
9.30 अभि उस वक्त तो कुछ नही कहता है लेकिन अकेले में तन्नु को अभि समझाता है कि वो किसी भी हालत में उसके नाम की मेंहदी नही लगवाएगी. वो कहता है कि वो जानता है कि वो उससे प्यार नही करता है. तन्नु को अभि की बात से हर्ट होता है वो अकेले में जाकर रोती है वो कहती है कि अभि उसके प्यार का अपमान कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…