नई दिल्ली:
9. कुमकुम भाग्य में आप देखेंगे कि कैसे दासी आज अभि के बिलकुल सामने आकर खड़ी हो जाती है और प्रज्ञा के बारे में पूछती हैं लेकिन सामने खड़ी तन्नु के सामने अभि उन्हे कहता है कि प्रज्ञा ने उसकी बात नही मानी थी जिसका खामियाजा उसे दादी की जान गवां कर देनी पड़ी है. ये कहते हुए अभि रो पड़ता है.
9.5 घरवाले जान जाते हैं कि ना चाहते हुए भी वो लोग दासी को रोक नही पाते हैं अभि से प्रज्ञा के बारे में पूछने के बारे में.वहीं घर में कियारा अपनी उस डॉल को मिस करती है जो अभि के पास है अचानक टीवी में अभि आता है लेकिन प्रज्ञा उसे देख नही पाती है.
9.10 घर में दासी दिशा से पूछती है कि प्रज्ञा कहां है और दिशा उसे प्रज्ञा और अभि के बीच हुई सारी लड़ाई बता देती है जिसके बाद दासी घरवालों को कहती है कि वो सब मिलकर प्रज्ञा और अभि को मिला देंगे.लेकिन दासी कहती है कि अगर प्रज्ञा दिल्ली में होती तो एक बार तो जरूर इशारा करती कि वो वहीं हैं.
9.15 वहीं अभि दासी की बात के बाद से ही प्रज्ञा को और भी ज्यादा याद करने लगता है उसे अचानक प्रज्ञा की अवाज सुनाई देती है लेकिन वो जानता है कि किस तरह वो पागलों की तरह उसे याद करता है. लेकिन वहीं दादी आ जाती है वो अभि से कहती है कि जहां कांफ्रैंस हुई थी वो वहां जाए और सिक्योरिटी गार्ड्स से प्रज्ञा की फोटो दिखाकर उसके बारे में पूछने के लिये बोलती है. दासी अभि को अपनी कसम दे देती है जिसके बाद अभि को वहां जाना ही पड़ता है.
9.20 घर में कियारा किसी तरह प्रज्ञा के फोन से अभि को फोन लगाने की कोशीश करती है. वहीं किंग बार बार अभि के साथ हुए अपने झगड़े को याद करता है.और परेशान होता है.अभि और किंग के बीच शर्त लगती है एक दुसरे को हराने की.
9.25 किंग अभि को याद करके इतना परेशान हो जाता है कि वो गाड़ी बहुत तेज चलाने लगता है जिससे परेशान होकर किंग का कज़न भाई प्रज्ञा को फोन करने की कोशीश करता है लेकिन फोन तो कियारा के पास है जिससे वो लगातार अभि को फोन कर रही होती है.
9.30 वहीं दासी के कहने पर अभि उसी जगह जाता है जहां कांफ्रेस हुआ था. तो क्या अभि को प्रज्ञा मिल जाएगी या फिर लाएगी जिंदगी उन दोनो के बीच कोई नया मोड़
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…