नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 14 march 2019 Full Episode Written Update: 9. आज के कुमकुम भाग्य के एपिसोड में नीखिल किंग और प्रज्ञा के सामने कियारा को लेकर भाग जाता है वो दोनो उसका पीछा करते हैं कि तभी अभि भी नीखिल को देख लेता है और उसे पकड़ने के लिये उसका पीछा करता है. अभि को देखकर नीखिल घबरा जाता है और खाई और पानी के पास जाता है. दौड़ते भागते नीखिल का अभि पूरा पीछा करता है लेकिन नीखिल कियारा को चाकू की नोक पर रखता है और खाई के पास चला जाता है वो अभि को कहता है कि अब वो कियारा को खाई में फेंक देने की धमकी देता है. अभि कियारा को परेशानी में देखकर रोने लगता है वो उसे कहता है कि कियारा को वापस कर दे बदले में वो उसे ढ़ेर सारे पैसे देगा.
9.5 नीखिल अभि को कहता है कि उसे पैसे देने होते तो वो पहले ही दे देता. तभी वहां प्रज्ञा भी आ जाती है वो नीखिल को कहती है कि वो अभि की तरफ से उससे माफी मांग रही है. लेकिन नीखिल उसकी बात नही मानता है. अभि को गुस्सा आ जाता है वो पुलिस वालों की बंदूक ले लेता है और उसे कहता है कि वो उसे मार देगा अगर नीखिल कियारा को नही छोड़ेगा तो लेकिन प्रज्ञा अभि को कहता है कि वो बंदूक नीचे कर दे लेकिन अभि किसी की बात नही मानता है और नीखिल को डराता है कि वो कियारा को नही छोड़ेगा तो वो गोली चला देगा.
9.10 पुलिस वाले में अभि को समझाने की कोशीश करते हैं लेकिन अभि नही समझता है नीखिल उसे बार बार कहता है कि वो बंदूक नीचे कर ले. प्रज्ञा अभि का हाथ पकड़ कर बंदूक नीचे करवाती है लेकिन कहीं बंदूक चल ना जाए इस डर से नीखिल थोड़ा पीठे होता है जिससे उसका संतुलन हिल जाता है और वो खाई पर गिर जाता है साथ में कियारा को भी पकड़ लेता है. कियारा को खाई में गिरता देख अभि और प्रज्ञा उसकी तरफ भागते हैं लेकिन तब तक देर हो जाती है.कियारा खाई में गिर जाती है.
9.15 कियारा को सब पानी में काफी ढ़ूढ़ते हैं लेकिन उन लोगो को कियारा का सिर्फ जूता मिलता है जिसे देखकर सब रोने लगते हैं. प्रज्ञा बेहोश होती है और उसे होश ही नही आता है. आलिया प्रज्ञा को लेकर घर निकल जाती है तो वहीं दीशा अभि और पूरब के पास आती है वो उन लोगो को कहती है कि उसे उन्हे एक जरूरी बात बतानी है. वहीं घर मे बेहोश प्रज्ञा को होश आ जाता है वो कियारा को याद कर रोती है और कहती है कि उसके पति ने उससे उसकी बेटी खोई है.
9.20 अभि घर आता है और कियारा का लॉकेट देखकर रोता है लेकिन तभी वहां प्रज्ञा आ जाती है वो उसे कहती है कि उसके कारण उसने कियारा को खो दिया जिसे सुन कर अभि परेशान हो जाता है वो कहता है कि कियारा उसकी बेटी भी थी लेकिन प्रज्ञा रूकती नही है वो अभि को कहती है कि वो पिता बनने के लायक नही है जिसके बाद अभि को भी प्रज्ञा पर गुस्सा आ जाता है.
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…