Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 14  June 2019 Full Episode Written Update: मीरा को क्यों हो रही है प्रज्ञा से जलन  

Kumkum Bhagya 14  June 2019 Full Episode Written Update: मीरा को क्यों हो रही है प्रज्ञा से जलन  

Kumkum Bhagya 14 june 2019 Full Episode Written Update: प्रज्ञा अभि के कमरे में उसे पट्टी करने जाती है लेकिन तभी मीरा वहां आ जाती है और प्रज्ञा उसका चेहरा नही देख पाती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 14 june 2019 Full Episode Written Update: why meera feeling jealous with pragya
  • June 14, 2019 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kumkum Bhagya 14  June 2019 Full Episode Written Update:

कुमकुम भाग्य के आज के शो में प्रज्ञा आईस क्युब लेकर अभि के कमरे में जाती है. लेकिन इससे पहले वो अभि को देख कर एहसास करती है कि वो उसका कोई अपना ही है क्योंकि अभि का चेहरा चादर से ढ़का रहता है इससे पहले कि वो अभि के माथे पर पट्टी रखती वहां मीरा आ जाती है. प्रज्ञा मीरा को देखकर हैरान सी रह जाती है कि अगर वो अभि होता तो मीरा जैसी कोई भी औरत वहां नही होती. लेकिन मीरा प्रज्ञा से पट्टी ले लेती है.

Kumkum Bhagya 12 June 2019 Full Episode Written Update: प्राची ने की अभि की तारिफ प्रज्ञा ने लगाया रिया को गले

अभि ठीक हो जाता है और खिड़क के पास जाता है. अभि बारिश के बाद बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं को फील ही कर रहा होता है कि बगल वाली खिड़की से प्रज्ञा की साड़ी उसपर उड़ कर आ जाती है. वो प्रज्ञा भी महसूस करती है कि उसका पल्लू अभि ने पकड़ा है लेकिन वो जैसे ही साड़ी का पल्लू खिंचती है अभि उसे छोड़ देता है तब प्रज्ञा सोचती है कि ये उसकी गलत फहमी थी. कि अभि वहीं कही हैं.

प्राची को जाब की ऑफर आती है वो देखती है कि डेट आज की है तो वो तैयार होकर वहां से जाती है कि तभी रणवीर वहां कार लेकर आता है और उसपर किचड़ उछाल कर चला जाता है. प्राची को गुस्सा आता है लेकिन उसने रणवीर का चेहरा नही देखा होता है वो कार के पीछे भागती है कि तभी वहां अभि की कार आ जाती है. अभि कार रोक कर रिया को डांटता है लेकिन रिया जब अपना रोना रोती है कि उसके लिये जाब कितनी जरूरी है तो वो उसे अपनी कंपनी में जाब ऑफर कर वहां से चला जाता है.

Kumkum Bhagya 13 June 2019 Full Episode Written Update: अभि के बिमार होने पर रिया ने दिया प्रज्ञा को अवाज

मीरा रणवीर की मां से मिलती है वो मीरा के मायूसी का कारण जानने की कोशीश करती है लेकिन वो कुछ नही कहती है. मीरा बताती है कि रिया काफी बदल गई है वो काफी गुस्सा करने लगी है. वोकहती है कि वो उसका गुस्सा नही संभाल पा रही है. मीरा को लगता है कि रिया के बिगड़ने के पीछे उसका हाथ है. वो कहती है क रिया प्राची की मां के काफी करीब है लेकिन मीरा कहती है कि वो उससे ज्यादा किसी और को पसंद करे वो उससे बर्दाश्ता नही होगा।

मीरा परेशान होकर कहती है कि वो उससे सारी बात करती है जो वो उससे किया करती थी. मीरा कहती है कि क्या वो रीया के पास जाए और उससे बात करे की वो प्राची की मां से बात ना का करे. लेकिन रणवीर की मां उसे समझाती है कि रिया उसे मां समझती है भले ही वो उसे पैदा नही किया लेकिन वो उससे ही मां की तरह प्यार करती है. वो कहती है कि वो रिया को समझे अभि ने उसे डांटा फिर वो कहां जाती.

वो मीरा को सलह देती है कि वो रिया को अभि के ऑफिस भेजे वो जितना पापा के पास रहेगी तो उसके करीब आएगी. मीरा को आईडिया पसंद आ जाता है और वो खुश हो जाती है.प्राची प्रज्ञा के पास आती है और उसे सारी बात बताती है प्रज्ञा भी उसे अभि की तरह सड़क पर दौड़ने के लिये डांटती है जिसके बाद प्राची उसे ये बता कर खुश हो जाती है कि  उसकी जॉब अभि के ऑफिस में लगी है.

कुमकुम भाग्य के आज के शो में प्रज्ञा आईस क्युब लेकर अभि के कमरे में जाती है. लेकिन इससे पहले वो अभि को देख कर एहसास करती है कि वो उसका कोई अपना ही है क्योंकि अभि का चेहरा चादर से ढ़का रहता है इससे पहले कि वो अभि के माथे पर पट्टी रखती वहां मीरा आ जाती है. प्रज्ञा मीरा को देखकर हैरान सी रह जाती है कि अगर वो अभि होता तो मीरा जैसी कोई भी औरत वहां नही होती. लेकिन मीरा प्रज्ञा से पट्टी ले लेती है.

अभि ठीक हो जाता है और खिड़क के पास जाता है. अभि बारिश के बाद बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं को फील ही कर रहा होता है कि बगल वाली खिड़की से प्रज्ञा की साड़ी उसपर उड़ कर आ जाती है. वो प्रज्ञा भी महसूस करती है कि उसका पल्लू अभि ने पकड़ा है लेकिन वो जैसे ही साड़ी का पल्लू खिंचती है अभि उसे छोड़ देता है तब प्रज्ञा सोचती है कि ये उसकी गलत फहमी थी. कि अभि वहीं कही हैं.

प्राची को जाब की ऑफर आती है वो देखती है कि डेट आज की है तो वो तैयार होकर वहां से जाती है कि तभी रणवीर वहां कार लेकर आता है और उसपर किचड़ उछाल कर चला जाता है. प्राची को गुस्सा आता है लेकिन उसने रणवीर का चेहरा नही देखा होता है वो कार के पीछे भागती है कि तभी वहां अभि की कार आ जाती है. अभि कार रोक कर रिया को डांटता है लेकिन रिया जब अपना रोना रोती है कि उसके लिये जाब कितनी जरूरी है तो वो उसे अपनी कंपनी में जाब ऑफर कर वहां से चला जाता है.

मीरा रणवीर की मां से मिलती है वो मीरा के मायूसी का कारण जानने की कोशीश करती है लेकिन वो कुछ नही कहती है. मीरा बताती है कि रिया काफी बदल गई है वो काफी गुस्सा करने लगी है. वोकहती है कि वो उसका गुस्सा नही संभाल पा रही है. मीरा को लगता है कि रिया के बिगड़ने के पीछे उसका हाथ है. वो कहती है क रिया प्राची की मां के काफी करीब है लेकिन मीरा कहती है कि वो उससे ज्यादा किसी और को पसंद करे वो उससे बर्दाश्ता नही होगा।

मीरा परेशान होकर कहती है कि वो उससे सारी बात करती है जो वो उससे किया करती थी. मीरा कहती है कि क्या वो रीया के पास जाए और उससे बात करे की वो प्राची की मां से बात ना का करे. लेकिन रणवीर की मां उसे समझाती है कि रिया उसे मां समझती है भले ही वो उसे पैदा नही किया लेकिन वो उससे ही मां की तरह प्यार करती है. वो कहती है कि वो रिया को समझे अभि ने उसे डांटा फिर वो कहां जाती.

वो मीरा को सलह देती है कि वो रिया को अभि के ऑफिस भेजे वो जितना पापा के पास रहेगी तो उसके करीब आएगी. मीरा को आईडिया पसंद आ जाता है और वो खुश हो जाती है.प्राची प्रज्ञा के पास आती है और उसे सारी बात बताती है प्रज्ञा भी उसे अभि की तरह सड़क पर दौड़ने के लिये डांटती है जिसके बाद प्राची उसे ये बता कर खुश हो जाती है कि  उसकी जॉब अभि के ऑफिस में लगी है.

कुमकुम भाग्य के आज के शो में प्रज्ञा आईस क्युब लेकर अभि के कमरे में जाती है. लेकिन इससे पहले वो अभि को देख कर एहसास करती है कि वो उसका कोई अपना ही है क्योंकि अभि का चेहरा चादर से ढ़का रहता है इससे पहले कि वो अभि के माथे पर पट्टी रखती वहां मीरा आ जाती है. प्रज्ञा मीरा को देखकर हैरान सी रह जाती है कि अगर वो अभि होता तो मीरा जैसी कोई भी औरत वहां नही होती. लेकिन मीरा प्रज्ञा से पट्टी ले लेती है.

अभि ठीक हो जाता है और खिड़क के पास जाता है. अभि बारिश के बाद बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं को फील ही कर रहा होता है कि बगल वाली खिड़की से प्रज्ञा की साड़ी उसपर उड़ कर आ जाती है. वो प्रज्ञा भी महसूस करती है कि उसका पल्लू अभि ने पकड़ा है लेकिन वो जैसे ही साड़ी का पल्लू खिंचती है अभि उसे छोड़ देता है तब प्रज्ञा सोचती है कि ये उसकी गलत फहमी थी. कि अभि वहीं कही हैं.

प्राची को जाब की ऑफर आती है वो देखती है कि डेट आज की है तो वो तैयार होकर वहां से जाती है कि तभी रणवीर वहां कार लेकर आता है और उसपर किचड़ उछाल कर चला जाता है. प्राची को गुस्सा आता है लेकिन उसने रणवीर का चेहरा नही देखा होता है वो कार के पीछे भागती है कि तभी वहां अभि की कार आ जाती है. अभि कार रोक कर रिया को डांटता है लेकिन रिया जब अपना रोना रोती है कि उसके लिये जाब कितनी जरूरी है तो वो उसे अपनी कंपनी में जाब ऑफर कर वहां से चला जाता है.

मीरा रणवीर की मां से मिलती है वो मीरा के मायूसी का कारण जानने की कोशीश करती है लेकिन वो कुछ नही कहती है. मीरा बताती है कि रिया काफी बदल गई है वो काफी गुस्सा करने लगी है. वोकहती है कि वो उसका गुस्सा नही संभाल पा रही है. मीरा को लगता है कि रिया के बिगड़ने के पीछे उसका हाथ है. वो कहती है क रिया प्राची की मां के काफी करीब है लेकिन मीरा कहती है कि वो उससे ज्यादा किसी और को पसंद करे वो उससे बर्दाश्ता नही होगा।

मीरा परेशान होकर कहती है कि वो उससे सारी बात करती है जो वो उससे किया करती थी. मीरा कहती है कि क्या वो रीया के पास जाए और उससे बात करे की वो प्राची की मां से बात ना का करे. लेकिन रणवीर की मां उसे समझाती है कि रिया उसे मां समझती है भले ही वो उसे पैदा नही किया लेकिन वो उससे ही मां की तरह प्यार करती है. वो कहती है कि वो रिया को समझे अभि ने उसे डांटा फिर वो कहां जाती.

वो मीरा को सलह देती है कि वो रिया को अभि के ऑफिस भेजे वो जितना पापा के पास रहेगी तो उसके करीब आएगी. मीरा को आईडिया पसंद आ जाता है और वो खुश हो जाती है.प्राची प्रज्ञा के पास आती है और उसे सारी बात बताती है प्रज्ञा भी उसे अभि की तरह सड़क पर दौड़ने के लिये डांटती है जिसके बाद प्राची उसे ये बता कर खुश हो जाती है कि  उसकी जॉब अभि के ऑफिस में लगी है.

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

 

 

Tags

Advertisement